OnePlus 8 जल्द होगा लॉन्च

 

चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस की नई फ्लैगशिप सीरीज के लॉन्च से पहले प्रो वेरियंट OnePlus 8 Pro के प्रेस रेंडर्स सामने आए थे। अब इस सीरीज के स्टैंडर्ड डिवाइस OnePlus 8 के प्रेस इमेज में फोन का डिजाइन देखने को मिला है। ऑनलाइन शेयर की गईं इन फोटोज के साथ फोन के डिजाइन के अलावा बाकी डीटेल्स भी हाइलाइट किए गए हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वनप्लस इस लॉन्च के लिए लंबा इंतजार नहीं करेगा और शेड्यूल से कुछ महीने पहले ही फोन को लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस के नए पिक्चर्स @OnLeaks की ओर से शेयर किए गए हैं। इनमें स्मार्टपोन सभी डायरेक्शंस से दिखाया गया है और ब्लैक कलर में दिख रहा है। ब्लैक कलर में होने के चलते कई डीटेल्स साफ नहीं नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही OnePlus 8 के स्पेसिफिकेशंस वाली एक डेटा-शीट भी ऑनलाइन शेयर की गई थी, जिसमें फोन के हार्डवेयर से जुड़े डीटेल्स शेयर किए गए थे।

मिलेगा नया कलर ऑप्शन
फोटोज में दिख रहा है कि OnePlus 8 में भी पिछले डिवाइस जैसा ही वर्टिकल कैमरा सेटअप रियर पैनल के बीच में दिया जाएगा। इसमें चौथा कैमरा सेंसर इस सेटअप के बगल दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में कैमरा मॉड्यूल के नीचे वनप्लस का नया लोगो दिया जाएगा। स्मार्टफोन में पंच-होल वाला फुल स्क्रीन डिस्प्ले अल्ट्रा-थिन बैजल्स और हाई स्क्रीन रेजॉल्यूशन के साथ दिया जाएगा। पिछले रेंडर से स्मार्टफोन का नया लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन भी सामने आया है।

ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.65 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। स्मार्टफोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर Adreno 650 जीपीयू के साथ दिया जाएगा। स्मार्टफोन में रियर पैनल पर चार सेंसर वाला क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है और एक ToF सेंसर भी मिल सकता है। OnePlus 8 में कंपनी 4,500mAh बैटरी मिलेगी, जिसे 10V 5A अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *