लंबी दूरी वाली सभी ट्रेनों को मिलेंगे मॉडर्न कोच

 
दिल्ली 

ट्रेन में लंबी दूरी के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। शुक्रवार को राज्यसभा में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार लंबी दूरियों की ट्रेनों में कन्वेंशनल कोचों की जगह नए मॉर्डर्न LHB डिज़ाइन वाले कोच लगाएगी। गोयल ने भरोसा दिया कि सरकार और ज्यादा ट्रेनों के बारे में किए गए फैसलों को भी लागू करेगी।  
रेल मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, 'एक हफ्ते पहले गुवाहटी में एक रिव्यू मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि सभी लंबी दूरी वाली ट्रेनों के कोच को नए LHB मॉर्डर्न कोच से बदले जाएंगे।'
  
 भारतीय रेलवे ने कई अनोखे फीचर वाला 'स्मार्ट कोच' तैयार किया है। 'मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया यह कोच आधुनिक तकनीक से लैस है। आने वाले समय में ऐसे 100 कोच पटरी पर उतरने वाले हैं।'

 रायबरेली, मॉडर्न कोच फैक्ट्री में समार्ट कोच नंबर 18155 LACCN बनाया गया है। इसमें स्टेट ऑफ आर्ट सेंसर लगाए गए हैं। इससे एक कंप्यूटर जुड़ा होगा और सिंगल विंडो के माध्यम से मॉनिटर पर सारी जानकारी मिल सकेगी।  इसके लिए कोच में कई तरह के सेंसर लगाए गए हैं। वीइल, बेयरिंग, स्प्रिंग, ऑसिलेशन और ट्रैक के लिए कोच में अलग-अलग सेंसर लगे हैं। किसी भी पार्ट में खराबी आने पर सेंसर तुरंत कंट्रोल रूम को अर्ल्ट कर देगा। कोच में ब्रेक जाम होना, स्प्रिंग पर अधिक प्रेशर पड़ने से उसका टूट जाना, ट्रैक फ्रैक्चर आदि समस्या आम है।

 स्मार्ट कोच में लगे सीसीटीवी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैपेबिलिटी से लैस होंगे। इससे न सिर्फ हाउसकीपिंग, टीटी, ट्रेनों की पेंट्री, संदिग्ध पैसेंजरों पर नजर रखना आसान होगा। साथ ही सीसीटीवी की रिकॉर्ड 30 दिनों तक सेव रहेगी, जिसकी वजह से अपराध होने पर वह उसे सॉल्व करने में मदद करेंगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *