दिल्ली विधानसभा से विजेंद्र गुप्ता और सिरसा दो दिनों के लिए सस्पेंड, धरने पर बैठे

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा में विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता को सदन से दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास ने हंगामा कर रहे सदस्यों को पहले चेतावनी दी और फिर सिरसा को मार्शल आउट करवा दिया। इसके अलावा विजेंद्र गुप्ता को भी सदन से बाहर कर दिया गया।

कार्यवाही से सस्पेंड किए जाने के बाद विपक्षी नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा, 'हम अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर बधाई प्रस्ताव लाना चाहते थे लेकिन हमें ऐसा नहीं करने दिया गया। मुझे पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया और सिरसा को मार्शल आउट कर दिया गया।'

दरअसल विजेंद्र गुप्ता, मनजिंदर सिंह सिरसा, जगदीश प्रधान और ओमप्रकाश शर्मा धन्यवाद प्रस्ताव की मांग कर रहे थे लेकिन अध्यक्ष ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद अध्यक्ष और इन नेताओं में बहस हुई। अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए समय नहीं है और मुख्यमंत्री पहले ही इसका समर्थन कर चुके हैं। अपनी मांग पर अड़े रहने की वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *