रोहित बोले- रिकॉर्ड्स पर ध्यान नहीं देता, टीम को जीत दिलाने पर है फोकस

 
नई दिल्ली 

बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेल भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अपने चार शतक पूरे कर लिए हैं और वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में श्रीलंका के कुमार संगाकारा के बराबर आ गए हैं.

लेकिन रोहित ने कहा है कि वह इन सभी चीजों पर ध्यान नहीं देते और जिस मैच में खेल रहे हैं उसमें अच्छा करने की कोशिश करते हैं. रोहित को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में 104 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

रोहित शर्मा ने अपने इस पार्टनर के साथ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

पुरस्कार लेने के बाद जब उनसे एक वर्ल्ड कप में चार शतक लगाने के मामले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि मैंने सिर्फ आज ही शतक लगाया है. मेरा मंत्र है कि अतीत में जो हो गया सो हो गया. जो बल्लेबाज फॉर्म में हैं उन्हें अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाना होगा. मुझे अब अगले मैच पर ध्यान देने की जरूरत है.'

अपने इस शतक के बारे में रोहित ने कहा, 'यह अच्छा अहसास है. यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी. मैंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में जब शतक जमाया था तब मैंने समय लिया था. इंग्लैंड के खिलाफ भी मैंने ऐसा ही किया था. पिच में दोहरी तेजी थी ओर उन्होंने स्थिति का बेहतरीन उपयोग किया.'

इसी के साथ रोहित इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रोहित के अब 528 रन हो गए हैं. रोहित शर्मा मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *