भगवा जर्सी की विराट ने की तारीफ, बोले- अवसर को देखते हुए बदलाव अच्छा

लंदन
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की नई भगवा जर्सी को लेकर एक तरफ राजनीतिक गलियारों में वाद-विवाद हो रहे हैं वहीं कप्तान विराट कोहली इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। भगवा रंग की यह जर्सी इंग्लैंड के साथ रविवार को होने वाले मैच में पहनी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह टीम के लिए एक स्मार्ट किट है और खिलाड़ियों को काफी पसंद आई है।

विराट कोहली ने कहा, 'इस जर्सी का कन्ट्रास्ट काफी अच्छा है। एक गेम के लिए यह बदलाव अच्छा लगेगा। मुझे नहीं लगता कि इस जर्सी को स्थाई बनाने के लिए कोई प्रयास किया जाएगा क्योंकि ब्लू हमेशा से हमारा कलर रहा है। हमें नई जर्सी पहनने पर गर्व होता है। अवसर को देखते हुए यह जर्सी एक स्मार्ट किट है।'

कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा है, 'उन्हें पता होता है कि कब क्या करना है। वह ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें कभी कुछ बताने की जरूरत नहीं पड़ती। चेंज रूम में भी उनके साथ जो अनुभव मिलता है वह बहुत महत्वपूर्ण है।'

उन्होंने आगे कहा, 'हमें उनमें पूरा यकीन है। वह हमेशा टीम के साथ खड़े होते हैं। एक दो बार अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं भी कर पाते तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।' कोहली ने कहा कि धोनी ने नेट पर खूब प्रैक्टिस की। उनकी वजह से हम वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच जीत गए।

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *