रिलायंस के शेयरों ने 3 महीने में 90 फीसदी की हुई ग्रोथ

नई दिल्ली
जहां कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारत में अधिकतर कंपनियां भारी नुकसान झेल रही हैं, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स को आए दिन कोई न कोई नया निवेशक मिलता ही जा रहा है। अब तक कंपनी में 10 निवेशकों ने पैसा लगाया है, जिसकी वजह से कंपनी के 1.04 लाख करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। सोमवार को खबर आई कि सऊदी अरब का वेल्थ फंड पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (Public Investment Fund) आने वाले दिनों में जियो प्लेटफॉर्म्स में करीब 11,400 करोड़ रुपए का निवेश कर सकता है।

पिछले ही महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज ने राइट्स इश्यू के जरिए 53 हजार करोड़ रुपये जुटाए। विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तेजी से रिलायंस इंडस्ट्रीज आगे बढ़ रही है, उससे पिछले दो महीनों में कंपनी के शेयर काफी चढ़े हैं। मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स ऑल टाइम हाई के लेवल पर जा पहुंचे। इसकी कीमत मार्च के सबसे कम 867 रुपए से 90 फीसदी बढ़कर मंगलवार को 1647.85 रुपए के स्तर तक जा पहुंची।

कौन-कौन सी कंपनियां कर चुकी हैं निवेश

1– सबसे पहले 22 अप्रैल को फेसबुक ने इस कंपनी में निवेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा निवेश था। फेसबुक ने कंपनी में करीब 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदते हुए 43,574 करोड़ रुपये का निवेश किया।

2– फेसबुक के बाद सिल्वर लेक कंपनी ने जियो प्लेटफॉर्म्स की 1.15 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली और 5,665.75 करोड़ रुपये का निवेश किया। ये डील 5 मई को हुई।

3– कुछ ही दिन बाद 8 मई को फिर से अमेरिका की विस्टा इक्विटी पार्टनर्स कंपनी ने जियो प्लेटफॉर्म्स के 2.32 फीसदी शेयर खरीद लिए और 11,367 करोड़ रुपये में यह डील हो गई।

4– 17 मई को जियो प्लेटफॉर्म्स को एक और निवेशक मिला और ग्लोबल इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने 1.34 फीसदी हिस्सेदारी को 6,598.38 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

5– इसके कुछ दिन बाद 22 मई को जियो प्लेटफॉर्म्स को पांचवां निवेशक मिला। अमेरिका की इक्विटी कंपनी केकेआर ने कंपनी में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपये में खरीद ली।

6– 5 जून को कंपनी में अबूधाबी के वेल्थ फंड मुबाडाला इन्वेस्टमेंट ने 1.85 फीसदी की हिस्सेदारी 9,093.60 करोड़ रुपये में खरीद ली।

7– 5 जून को ही प्राइवेट इक्विटी फंड सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफॉर्म्स की 0.93 फीसदी हिस्सेदारी 4,546.80 करोड़ रुपये में खरीद ली।

8- कुछ ही दिनों के बाद 8 जून को कंपनी को आठवां निवेशक मिल गया। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने कंपनी में 1.16 फीसदी की हिस्सेदारी 5683.50 करोड़ रुपये में खरीद ली।

9– शनिवार को 13 जून को अमेरिकन इन्वेस्टमेंट फर्म TPG Capital ने जियो में 4546.80 करोड़ का निवेश किया है। उसने कंपनी में 0.93 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।

10- 13 जून को ही देर रात तक एक और खबर आ गई कि L Catterton ने भी 1894 करोड़ का निवेश किया है। उसने जियो में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *