रियलमी स्मार्टवॉच और एयर बड्स निओ की भी एंट्री, Realme का स्मार्ट TV आज होगा लॉन्च

नई दिल्ली
Realme TV, Realme Watch और Realme Buds Air Neo की इंतजार आज खत्म होने वाला है। कंपनी इन तीनों प्रॉडक्ट्स को आज भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इन तीनों प्रॉडक्ट्स को पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर टीज कर रही है। यूजर्स में रियलमी के इन प्रॉड्क्ट्स को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। बीते दिनों आए लीक्स में इन तीनों नए प्रॉडक्ट्स के कुछ फीचर्स के बारे में पता चल गया था। तो आइए जानते हैं कि कंपनी इन तीनों प्रॉडक्ट्स में क्या कुछ ऑफर कर सकती है। साथ ही यहां हम आपको इस लॉन्च इवेंट को लाइव देखने का तरीका भी बताएंगे।
 
ऐसे देखें लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग
लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी। इस ऑनलाइन लॉन्च इवेंट को यूजर कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स जैसे ट्विटर, फेसबुक पर लाइव देख सकते हैं। लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर भी होगी।
 
Realme टीवी
रियलमी टीवी के साथ कंपनी अपनी किस्मत स्मार्ट टीवी सेगमेंट में आजमाना चाह रही है। उम्मीद है कि कंपनी इस टीवी को दो स्क्रीन साइज में लॉन्च करेगी। रियलमी टीवी के टीजर पेज के मुताबिक यह मीडियाटेक एसओसी प्रोसेसर और बेहद पतले बेजल्स के साथ आएगा। हाल में कंपनी ने बताया था कि रियलमी टीवी में दमदार साउंड आउटपुट के लिए डॉल्बी सपॉर्ट के साथ 24 वॉट का फोर-स्पीकर सिस्टम दिया गया है।
 
रियलमी टीवी ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है। गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट इस टीवी को और खास बनाता है। टीवी का रिमोट नटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम विडियो और गूगल असिस्टेंट के डेडिकेटेड बटन के साथ आएगा।

रियलमी वॉच
रियलमी की पहली स्मार्टवॉच 1.4 इंच के कलर डिस्प्ले के साथ आएगी। कंपनी इसे अलग-अलग वॉचफेस और स्ट्रैप ऑप्शन्स के साथ ऑफर करेगी। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह वॉच 14 स्पोर्ट्स मोड और ऐक्टिविटी ट्रैकिंग के साथ आएगी। इसके साथ ही रियलमी वॉच में हार्ट रेट सेंसर और SpO2 सेंसर भी दिए जाएंगे।
 
रियलमी बड्स एयर निओ
यह रियलमी बड्स एयर का सस्ता वेरियंट होगा। रियलमी बड्स में 13mm का ड्राइवर और ड्यूल चैनल सपॉर्ट ट्रांसमिशन मिलेगा। बड्स निओ की खास बात है कि इनमें गेमिंग के लिए सुपर लो लेटेंसी मोड भी दिया गया है।
 
कंपनी का दावा है कि रियलमी बड्स एयर निओ एक बार चार्ज होने पर 3 घंटे का प्लेबैक दे सकता है। वहीं,बड्स के साथ मिलने वाले केस से बार-बार री-चार्ज करने पर ये बड्स 17 घंटे तक चल सकते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *