रिफाइनरी मार्जिन घटने से पहली तिमाही में आईओसी का शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत घटा

नई दिल्ली
 सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत घट गया है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान रिफाइनरी मार्जिन घटने से उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत घटकर 3,737.50 करोड़ रुपये यानी 4.07 रुपये प्रति शेयर रहा।

एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 7,092.42 करोड़ रुपये यानी 7.48 रुपये प्रति शेयर रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आमदनी 1.53 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही। कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर 4.69 डॉलर प्राप्त हुए।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का औसत सकल रिफाइनिंग मार्जिन 10.21 डॉलर प्रति बैरल रहा था। आईओसी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसे 91.75 करोड़ रुपये का विदेशी मुद्रा लाभ हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 1,804.85 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा विनिमय का नुकसान हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *