AI-बेस्ड फीचर्स के साथ Lenovo Yoga S940 प्रीमियम लैपटॉप भारत में लॉन्च

Lenovo ने भारत में अपने अल्ट्रा-स्लिम PC रेंज पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए कुछ नए लैपटॉप्स की रेंज को पेश किया है. इनमें सबसे खास Yoga S940 है. जोकि एक अल्ट्रा-स्लिम AI इनेबल्ड लैपटॉप है. ये एक प्रीमियम लैपटॉप है, जो लाइटवेट होने के साथ ही रग्ड भी है. इसे रग्ड बनाने के लिए इसमें एल्युमिनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें कई AI बेस्ड फीचर्स जैसे आई ट्रैकिंग, 4K HDR डिस्प्ले और Dolby Atmos स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके अलावा अल्ट्रा-स्लिम रेंज में IdeaPad S145, IdeaPad S340 और IdeaPad 540 भी शामिल हैं. इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 23,990 रुपये, 36,990 रुपये और 64,990 रुपये रखी गई है.

फ्लैगशिप Lenovo Yoga S940 को दो वेरिएंट में उतारा गया है. इसके बेस वेरिएंट में 8th-gen Intel Core i5 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी कीमत 1,39,990 रुपये रखी गई है. वहीं इसके हायर वेरिएंट में 8th-gen Intel Core i7 CPU दिया गया है. ये दोनों ही वेरिएंट्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

लेनोवो बायर्स Yoga S940 को अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. आपको बता दें कि आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं और यहां नो-कॉस्ट EMI के साथ ही फ्री डिलीवरी भी मिलेगी. याद के तौर पर बता दें Lenovo Yoga S940 को सबसे पहले इस साल फरवरी में पेश किया गया था.

Lenovo Yoga S940 के स्पेसिफिकेशन्स

बेस वेरिएंट की बात करें तो Yoga S940 में फुल-HD (1,920 x 1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें स्लिम बेजल्स हैं. इसमें ग्लास का टॉप लेयर डिस्प्ले एजेज में रैप्ड है, ताकि इनफिनाइट व्यू मिल सके. इस वेरिएंट में 8th-gen Intel Core i5-8265U प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही यहां 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है. इस डिवाइस में 4-सेल 52Whr बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसे 15 घंटों तक चलाया जा सकता है, साथ ही इसमें रैपिड चार्ज का भी सपोर्ट दिया गया है.

Yoga S940 के टॉप वेरिएंट में फुल-HD 4K (3,840 x 2,160 पिक्सल) एंटी ग्लेयर पैनल दिया गया है. इस वेरिएंट में Intel Core i7-8565U प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें 16GB रैम और 1TB NVMe SSD दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए दोनों ही वेरिएंट्स में Intel HD 620 दिया गया है.

दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें IR-सेंसर बैक्ड फेशियल रिकॉग्निशन और AI पावर्ड ग्लैंस सॉफ्टवेयर दिया गया है, जो आई मूवमेंट ट्रैक करता है और कंटेंट को लैपटॉप डिस्प्ले से कनेक्टेड मॉनिटर में शिफ्ट कर देता है. इसके खास फीचर्स में से एक फीचर ये भी है कि इसमें वीडियो कॉल के दौरान ऑटोमैटिकली बैकग्राउंड ब्लर हो जाएगा.

इन सबके अलावा आपको बता दें कंपनी ने क्रिएटिव वर्कर्स के लिए एक नए ऑल-इन-वन डेस्कटॉप A940 को भी लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 169,990 रुपये रखी है. इसमें बड़ी स्क्रीन के साथ मल्टी टच पैनल मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *