राज्यसभा से SPG संशोधन बिल पास, लोकसभा से पहले ही मिल चुकी है मंजूरी

नई दिल्ली 
एसपीजी संशोधन बिल 2019 राज्यसभा से भी पास हो गया है. यह बिल लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है. राज्यसभा में बिल पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं साफ करना चाहता हूं कि गांधी परिवार को ध्यान में रखते हुए यह बिल नहीं लाया गया. बिल से गांधी परिवार का कोई संबंध नहीं है. मैं जरूर कहना चाहता हूं पिछले परिवर्तन एक परिवार को ध्यान में रखते हुए किए गए थे. सुरक्षा सभी को मिलनी चाहिए. 130 करोड़ लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. एसपीजी सुरक्षा की जिद मुझे समझ नहीं आती.
राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजे तक स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बज तक के लिए स्थगित.
कैबिनेट बैठक कल
कल सुबह 9.30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *