योगी सरकार के मंत्री ने कुछ इस अंदाज में किया विंग कमांडर ‘अभिनंदन’ का स्वागत

लखनऊ 
एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन भारत वापस लौट आए हैं. वाघा बॉर्डर पर उन्हें पाक अधिकरियों ने भारत के हवाले कर दिया है. उनके वतन वापसी की खुशी पूरे अमेठी जिले में देखने को मिली. इसी कड़ी में योगी सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने टीवी के सामने अभिनंदन को सलाम किया. पूर्व क्रिकेटर रहे मोहसिन रज़ा का यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. विंग कमांडर अभिनंदन के वापसी पर बोलते हुए मोहसिन रजा ने कहा, भारतवर्ष को आप पर गर्व है. मोहसिन रज़ा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा कि वे पहले अपने देश में बैठे हुए आतंकियों को भारत को सौंपे, फिर क्रिकेट की बात करे.

विंग कमांडर अभिनंदन को अमृतसर से दिल्ली लाया गया. उन्हें वायुसेना के विमान से पालम एयरपोर्ट लाया गया. सूत्रों के अनुसार उन्हें दिल्ली के आरआर अस्पताल ले जाया गया है. शनिवार को सेना और गुप्तचर एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने उनकी मेडिकल जांच होगी. वतन वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IAF विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को 130 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा बताया. उन्होंने ट्वीट किया, 'वेलकम होम विंग कमांडर अभिनंदन! राष्ट्र को आपके अनुकरणीय साहस पर गर्व है. हमारे सशस्त्र बल 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं. वन्दे मातरम!'

आपको बता दें, भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बुधवार को क्रैश हो गया था. उन्हें पैराशूट के जरिए इजेक्ट होना पड़ा. वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए थे. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *