यूपी ATS का खुलासा: BJP की जनसभाओं में बम विस्फोट करना चाहते थे जैश के आतंकवादी

 
सहारनपुर

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जनसभाओं में बम विस्फोट करने की साजिश रची थी। यह दावा उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) के महानिरीक्षक (IG) असीम अरुण ने की है।
 अरुण ने कहा कि देवबंद से बीते दिनों गिरफ्तार जैश के दोनों कश्मीरी आतंकवादियों शाहनवाज अहमद तेली और आकिब मलिक ने पूछताछ में बम विस्फोट की साजिश का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि आतंकवादी संगठन के एरिया कमांडर ने उनकी गिरफ्तारी से एक दिन पहले देवबंद के नाज मंजिल नामक निजी छात्रावास में बैठक की थी। बैठक में यहां रहने वाले कई और छात्र भी मौजूद थे।
 उन्होंने बताया कि आतंकवादियों से संपर्क रखने के मामले में कुछ छात्रों पर एटीएस की नजर है। आईजी ने यह भी जानकारी दी कि जैश के दोनों आतंकवादियों को साथ लेकर एटीएस टीम ने देवबंद में कई जगह छापेमारी भी की। उन्होंने बताया कि शाहनवाज और आकिब की 10 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें लखनऊ भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *