युवासेना की नाराजगी दूर करने पूनम पहुंचीं मातोश्री

मुंबई
उत्तर मध्य मुंबई सीट की भाजपा उम्मीदवार पूनम महाजन को युवासेना की नाराजगी दूर करने के लिए रविवार को मातोश्री जाना पड़ा। वहां उन्होंने उद्धव ठाकरे को फूलों को गुलदस्ता भेंट करके और आदित्य ठाकरे से हाथ मिलाकर पिछले कुछ दिनों से चली आ रही नाराजगी को खत्म करने की कोशिश की।

दरअसल पूरम महाजन के चुनाव क्षेत्र में जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें आदित्य ठाकरे के फोटो न होने से नाराज युवासेना के कार्यकर्ताओं ने पूनम महाजन का प्रचार करने से इनकार कर दिया था। इस बारे में बांद्रा कलानगर में युवासेना की एक बैठक हुई थी, जिसमें पूनम महाजन का चुनाव प्रचार न करने का फैसला किया गया था।

'मैं तो आशीर्वाद लेने गई थी'
रविवार को दोपहर करीब एक बजे पूनम महाजन अपने पति के साथ मातोश्री पहुंचीं। पूनम ने कहा कि वह चुनाव से पहले उद्ध‌व ठाकरे का आशीर्वाद लेने आईं है। तब वहां उद्धव के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के अलावा शिवसेना नेता अनिल परब और अनिल देसाई भी मौजूद थे। पूनम के साथ भाजपा विधायक पराग अलवणी भी आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *