मोदी के गढ़ में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, ‘हाथ’ थामेंगे हार्दिक पटेल

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज गुजरात में अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक करेगी, इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के बड़े दिग्गज इस बैठक में हिस्सा लेंगे. ऐसा 58 साल बाद हो रहा है जब कांग्रेस की ये बैठक गुजरात में हो रही है.
  हार्दिक कांग्रेस में होंगे शामिलपाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी आज कांग्रेस में शामिल होंगे. बीते काफी दिनों से इसकी अटकलें थी, लेकिन अब ये तय हो गया है. हार्दिक पटेल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे. हार्दिक जामनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हुए पाटीदार आंदोलन के बाद से ही हार्दिक राष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बने हैं.
 दोपहर बाद होगा राहुल का संबोधनकांग्रेस की ये बैठक पहले 27 फरवरी को होनी थी, लेकिन बालाकोट में हुए एयरस्ट्राइक के कारण और उसके बाद हुए तनाव के कारण ये टल गई थी. इस बैठक की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी, जिसके बाद बैठक शुरू होगी. दोपहर करीब तीन बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बैठक को संबोधित करेंगे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *