मोदी के कारण संभव हुआ भारत का सम्मान और विकास : शिवराज 

ग्वालियर 
आज एक नए भारत का उदय हुआ है। एक वैभवशाली भारत, एक गौरवशाली भारत, एक संपन्न भारत, एक समृद्ध भारत, एक शाक्तिशाली भारत, एक ऐसा भारत जिसके नाम पर दुनिया के किसी भी कोने में जाते हैं, तो मान और आदर के साथ देख जाते हैं। भारत का मान, सम्मान, स्वाभिमान और विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही संभंव हो सका है। 

यह बात रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम के अवसर पर कही। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों, बुद्धिजीवियों, युवाओं तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का संवाद कार्यक्रम देखा और उनसे सवाल भी किए। चौहान ने कहा कि देश में पहले भी कई प्रधानमंत्री रहे,  लेकिन पता नहीं चलता था कि कोई प्रधानमंत्री है। पहले भी आतंकवादी हमले हुए हैं, लेकिन किसी की जवाब देने की हिम्मत नहीं होती थी। लेकिन अब हमारा भारत बदल गया है। आज हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने कह रखा है कि हम किसी को पहले छेड़ेंगे नहीं, लेकिन हमको किसी ने छेड़ा तो उसे हम छोड़ेंगे नहीं। हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने कह दिया कि आतकंवादी अगर धरती पर दिख गया, तो वह पाताल के किसी भी कोने में छिप जाए उसको घुस-घुसकर मारेंगे। आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, माया सिंह, विवेक शेजवलकर उपस्थित थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *