मालिक की रिपोर्ट का इंतजार, JK के राजौरी में घोड़ा हुआ होम क्वारनटीन

 
राजौरी

कोरोना वायरस को लेकर हर ओर डर का माहौल है. कोई भी इस महामारी को लेकर कोताही नहीं बरत रहा है. इसी कारण जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के प्रशासन ने एहतियातन एक घोड़े को होम क्वारनटीन कर दिया है.
अपनी तरह का यह पहला मामला है जिसमें एक घोड़े को राजौरी जिले के थाना मंडी क्षेत्र में अधिकारियों ने होम क्वारनटीन कर दिया है. हुआ यूं कि एक शख्स जो अपने घोड़े के साथ मुगल रोड से कश्मीर घाटी से आ रहा था, जिसे पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के लिए रोक लिया. चूंकि शख्स कोरोना वायरस के लिए निर्धारित रेड जोन से आया था, इसलिए उसे तुरंत प्रशासनिक क्वारनटीन के लिए भेज दिया गया. साथ ही उसका सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है.
 
परिजनों को भी दूर रखा गया
घोड़े को उसके मालिक के घर ले जाया गया और उसे आइसोलेशन में रखा गया है. पशु चिकित्सकों की एक टीम ने मंगलवार को घोड़े का टेस्ट लिया. उसमें किसी तरह की बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले. हालांकि, घोड़े के मालिक के परिवार के सदस्यों को उससे दूर रहने को कहा गया है. घोड़े का सैंपल नहीं लिया गया है. अधिकारी फिलहाल घोड़े के मालिक के टेस्ट रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *