मारुति आज पेश करेगी जून तिमाही के नतीजे, सुस्त डिमांड के चलते घट सकता है मुनाफा

मुंबई
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आज जून तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश करने जा रही है. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि जून तिमाही में मारुति के मुनाफे पर दबाव दिख सकता है. पिछले कुछ तिमाही से आटोमोबाइल इंडस्ट्री में डिमांड बेहद सुस्त रही है जो अभी भी बनी हुई है. व्हीकल की सेल्स में लगातार गिरावट देखी गई है. ऐसे में लो वॉल्यूम रहने से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हो सकता है. बता दें कि वित्त वर्ष 2019 में पूरे साल के दौरान कंपनी को 7500.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.

जून तिमाही के दौरान मारुति सुजुकी का वाल्यूम सालाना आधार पर करीब 18 फीसदी घटकर 4,02,594 यूनिट रहा है. वहीं तिमाही आधार पर देखें तो इसमें 12 फीसदी कमी आई है. वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च के दौरान के दौरान कंपनी ने कुल 4,58,479 यूनिट ​की बिक्री की थी.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक नेट रियलाइजेशन में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है. BS-VI/सेफ्टी नॉर्म कॉम्पिलयांट वैरिएंट्स लांच के चलते रियलाइजेशन हायर रह सकता है. हॉयर रियलाइजेशन के चलते रेवेन्यू में सालाना आधार पर करीब 14 से 15 फीसदी कमी देखी जा सकती है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक वॉल्यूम में गिरावट के चलते कंपनी के मुनाफे में कमी आ सकती है. वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 से 18 फीसदी घट सकता है.

परिचालन स्तर पर, कमोडिटी की कीमतों में थोड़ी राहत, रुपये में मजबूती की वजह से मार्जिन को सपोर्ट मिल सकता है. लेकिन सालाना आधार पर इसमें गिरावट देखी जा सकती है. ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक मार्जिन 440 बेसिस प्वॉइंट घट सकता है. वहीं EBITDA में सालाना आधार पर 40.4 फीसदी कमी देखी जा सकती है.

पूरे 2018-19 के दौरान मारुति का शुद्ध मुनाफा 7500.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुकाबले 2.9 फीसदी कम था. वहीं कुल बिक्री बढ़कर 83026.5 करोड़ रुपये रही, जो 2017-18 से 6.3 फीसदी ज्यादा है. इस दौरान कंपनी ने 4.7 फीसदी ज्यादा यानी 1862449 यूनिट बेचीं. इसमें से 108749 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं. रुपये की गिरावट, कमोडिटी की कीमतें और गुजरात प्लांट में कंपनी के सेकंड लाइन अप की शुरुआत के चलते पिछले वित्त वर्ष के दौरान मुनाफा घटा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *