मांकडिंग रन आउट: राहुल द्रविड़ बोले- मैं पहले बल्लेबाज को वॉर्निंग देता…

 जयपुर
आईपीएल-12 के एक मुकाबले में जोस बटलर को मांकडिंग रन आउट करने के बाद आर. अश्विन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इस संदर्भ में महान भारतीय खिलाड़ी और फेयर प्ले के लिए प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ का कहना है कि व्यक्तिगत रूप से मैंने बल्लेबाज को चेतावनी दी होती। हालांकि, साथ ही उन्होंने आर. अश्विन पर उठाए जा रहे सवालों को भी गलत करार दिया। 
  उन्होंने कहा, 'इस तरह का आउट नियमों में है, इसलिए मुझे उस वक्त व्यक्ति से कोई दिक्कत नहीं है, जिसने यह करने का फैसला किया। अश्विन ने अपने अधिकारों के तहत इसे किया। हालांकि, व्यक्तिगत रूप से मैं इसे पसंद करूंगा कि अगर कोई (गेंदबाज) पहले किसी (बल्लेबाज) को चेतावनी देता है। यह मेरी व्यक्तिगत पसंद होगी, लेकिन मैं किसी के विचार को अलग तरह से सोचने के लिए सम्मान देता हूं। मैं आवश्यक रूप से इससे सहमत नहीं हो सकता, लेकिन मुझे सिर्फ इस बात से असहमत होना पड़ेगा कि कोई व्यक्ति किसी को चेतावनी दिए बिना उसे रन आउट कर दे।' 
 
अश्विन पर सवाल उठाना गलत
इस घटना से अश्विन की इमेज के प्रभावित होने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है, इस मामले पर जो इतनी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, वह ज्यादती है। अश्विन की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इसे गलत तरीके से किया। उन्हें अपने दृष्टिकोण का पूरा अधिकार है। आप उनसे असहमत हो सकते हैं, लेकिन यह उनके अधिकार में थे, जो उन्होंने किया। इससे उन्हें या उनके खेल को परखना या सवाल उठाना गलत हो सकता है। यह जेंटलमैन या नॉन जेंटलमैन के बारे में नहीं हो सकता है।' 
 
मांकडिंग नियम का सपॉर्ट 
राहुल द्रविड़ ने मांकडिंग नियम का भी सपॉर्ट किया। उन्होंने कहा कि मुझे कोई और रास्ता नहीं दिखता। यह नियम ना हो और अगर कल को कोई बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से 5 फीट बाहर निकल जा तो क्या करेंगे। आप इसका भरोसा नहीं कर सकते हैं कि इसका फायदा बल्लेबाज नहीं उठाएगा। एक कारण के लिए कानून है और आप इसे कैसे उपयोग करना चाहते हैं यह थोड़ा मुश्किल है। 

वर्कलोड पर यह कहा 
आईपीएल में खिलाड़ियों पर वर्कलोड के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'आईपीएल में गेंदबाज को एक मैच में अधिकतम 4 ओवर करने होते हैं। हां, अगर कोई नहीं खेलना चाहता है तो आप उस पर खेलने का दबाव नहीं बना सकते हैं।' 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *