महिलाओं ने तिलक लगाकर उतारी आरती तो पंचायत मंत्री टीएस ने थाली में डाले 500-500 के नोट

अंबिकापुर
 पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले। सबसे पहले वे लखनपुर विकासखंड के ग्राम पीपरढाब में पहुंचे।

यहां महिलाओं ने तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कुर्ते की जेब से रुपयों की गड्डी निकालकर 500-500 रुपए के दो नोट उनकी थाली में डाले।

विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले अपने चहेते मंत्री को देखने ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। टीएस सिंहदेव का फूलमालाओं से जगह-जगह स्वागत किया गया। ग्राम पीपरढाब में कुछ ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के जहां आवेदन दिए वहीं कुछ ने मौखिक अपनी बातें रखीं।
 
ग्रामीणों से टीएस सिंहदेव ने कहा कि अब सबकी कमी दूर की जाएगी। कुछ ग्रामीणों ने अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच को ग्रामीणों की जमीन पर मनमानी करते हुए बनाने की शिकायत की। एक महिला ने कहा कि एनएच किनारे स्थित ढाबे से किसी की रोजी-रोटी चल रही है, इसे एसडीएम ने तोडऩे को आदेशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *