मतदाता जनजागरूकता हेतु मेहंदी, रंगोली का आयोजन 

अलिराजपुर
जिले के ग्रामों में स्थित आंगनवाडी केन्द्रों पर आपको मनमोहक रंगोली बनाती हुई महिलाए नजर आए तो चौकिये नहीं क्योंकि ये ग्रामीण महिलाएं और आंगनवाडी केन्द्रों से जुडे कर्मचारी लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत आमजन को मतदाता जनजागरूकता के अभियान से जोडने के लिए यह प्रयास कर रहे है। उक्त प्रयास के तहत मनमोहक रंगोली बनाकर आमजन को मतदाता जनजागरूकता का संदेश पहुंचाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के तहत जिलेभर में मतदाता जनजारूकता की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। उसी कडी में जिले के आंगनवाडी केन्द्रों पर मतदाता जनजागरूकता आयोजन रखकर महिलाओं एवं अन्य ग्रामीणों को मतदाता के आह्वान किया जा रहा है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शमीम उद्दीन के निर्देशन में जिले में लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के लिए अधिक से अधिक मतदाता अपने मतदाताधिकार का उपयोग करके लिए विभिन्न स्वीप गतिविधि आयोजित की जा रही है। जिसके तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान में आंगनवाडी केन्द्रों पर मनमोहक रंगों और फूलों से मतदाता जनजागरूकता की रंगोली बनाकर महिलाओं सहित आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कडी में आंगनवाडी केन्द्रों पर मतदाता जनजागरूकता रैली, मतदान के महत्व की जानकारी, रंगोली और मेहंदी बनाकर दिया जा रहा है। उक्त आयोजन में बडी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भाग ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *