भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल के लिए इस अफसर ने कहा-‘शर्मनाक’

भोपाल 
भोपाल में हुए लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन पर इनकम टैक्स विभाग के प्रिंसिपल कमिश्नर ने सवाल उठाए हैं. प्रिंसिपल कमिश्नर आर के पालीवाल ने सोशल मीडिया में लिखे अपनी एक पोस्ट में कार्यक्रम के दौरान साहित्यकारों के बजाए आईएएस अधिकारियों को ज्यादा तरजीह दिए जाने पर नाराज़गी ज़ाहिर की है.

आर के पालीवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि बड़े लेखकों को आयोजन में आमंत्रित ही नहीं किया गया और जिस तरह आईएएस अधिकारियों को तरजीह दी गई उससे ऐसा लगता है कि एमपी में बेहतर लेखक केवल आईएएस अधिकारी ही बचे हैं.

आर के पालीवाल ने भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल की व्यवस्थाओं को बेहूदा फिजूलखर्ची करार देते हुए शर्मनाक जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. राजधानी भोपाल के भारत भवन में 12 से 14 जनवरी तक लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *