भेल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली
 सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही में इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 25.30 प्रतिशत उछलकर 191.95 करोड़ रुपये हो गया। भेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 153.19 करोड़ रुपये था।    कंपनी निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिये चुकता शेयर पूंजी पर 40 प्रतिशत (80 पैसा प्रति शेयर) के अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दी है। 

भेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अतुल सोबती ने पीटीआई -भाषा से कहा कि कंपनी के कारोबार के विविधीकरण, परियोजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन, लागत नियंत्रण तथा संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग जैसे रणनीतिक कदम से हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा है तथा लाभ एवं उत्पादकता बढ़ी।    उन्होंने कहा कि कंपनी ने न केवल बिजली क्षेत्र में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी अपनी उपस्थिति मजबूत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *