Xiaomi ने 4 मिनट से भी कम में बेच डाले 21 करोड़ के स्मार्ट टीवी

नई दिल्ली
शाओमी स्मार्टफोन्स की तरह इसके टीवी भी काफी पॉप्युलर हैं। कंपनी ने मार्च में 98-इंच डिस्प्ले वाला Redmi Smart TV Max लॉन्च किया था। बड़े साइज वाले इस टीवी की चीन में कीमत 19,999 युआन (करीब 2,15,000 रुपये) थी। इतनी ज्यादा कीमत होने के बाद भी इस टीवी को लेकर फैन्स में काफी उत्सुकता है। हाल ही में इस टीवी की 1000 यूनिट्स मात्र 3 मिनट 28 सेकंड में बिक गई। रिपोर्ट की मानें तो शाओमी ने चार मिनट से भी कम समय में इस एक प्रॉडक्ट की बिक्री से 19,999,000 युआन (करीब 21 करोड़ रुपये) रुपये कमा लिए। टीवी में आपको स्मूद ऐनिमेशन के लिए MEMC मोशन कंपोजिशन, 12nm प्रोसेसर और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।

क्या है टीवी की खासियत
टीवी में 98 इंच का 4K डिस्प्ले और 4 जीबी की रैम मिलती है। कंपनी का कहना है कि टीवी का डिस्प्ले एक सिंगल बैड से भी 13 फीसदी ज्यादा है। यह एक टेनिस बोर्ड जितना बड़ा है। टीवी में कंपनी का XiaoAI वॉइस असिस्टेंट दिया गया है, जिसके जरिए आप घर की अन्य स्मार्ट डिवाइस भी कंट्रोल कर सकते हो।

स्पेशल कार से होती है डिलिवरी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन HDMI पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स, एक केबल टीवी ऐंटीना पोर्ट, और स्पीकर व सेट-टॉप बॉक्स के लिए पोर्ट्स दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि टीवी की डिलिवरी में 30 दिन का समय लगता है। इतना ही नहीं, टीवी को इंस्टॉल करने से पहले कंपनी एक सर्वे के लिए भी आती है। इसके बाद टीवी इंस्टॉल भी कंपनी की तरफ से किया जाता है। इसकी डिलिवरी भी एक स्पेशल कार से की जाती है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *