Xiaomi Mi 10 vs Realme X50 Pro 5G: जानें, कौन सा 5G फोन है ज्यादा दमदार

 
नई दिल्ली

शाओमी ने आखिरकार ग्लोबल मार्केट के लिए अपनी Mi 10 सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस सीरीज में Mi 10, Mi 10 Pro और Mi 10 Lite स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। शाओमी के Mi 10 में 108 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G एनेबल्ड प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। शाओमी 31 मार्च को भारत में Mi 10 लॉन्च करने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण कंपनी को अपना ऑनलाइन इवेंट कैंसल करना पड़ा। शाओमी का Mi 10 जब भी भारत में लॉन्च होगा, इसका सीधा मुकाबला Realme X50 Pro 5G से होगा। रियलमी का X50 Pro 5G पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ है और यह भारत में आने वाला पहला 5G फोन है। तो आइए जानते हैं कि शाओमी और रियलमी के बीच चल रही 5G स्मार्टफोन की 'जंग' में कौन आगे है और इन दोनों फोन में कौन ज्यादा दमदार है…
जानें, कौन जीता कीमत की रेस
शाओमी ने ग्लोबल मार्केट के लिए Mi 10 को दो वेरियंट में लॉन्च किया है। 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 799 यूरो (करीब 66,350 रुपये) है। वहीं, कंपनी ने 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। शाओमी ने फिलहाल Mi 10 की भारत में कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन कई बार ये संकेत दे चुके हैं कि शाओमी के दूसरे डिवाइसेज के मुकाबले भारत में Mi 10 की कीमत ज्यादा होगी।

वहीं, Realme X50 Pro 5G की भारत में शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। यह कीमत 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये है। जबकि 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 44,999 रुपये है।
 
डिजाइन और डिस्प्ले
शाओमी का Mi 10 फोन ग्लॉसी ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में आया है। जबकि Realme X50 Pro 5G फोन रस्ट रेड और मॉस ग्रीन कलर में उपलब्ध है। शाओमी और रियलमी के इन दोनों स्मार्टफोन में ग्लास-मेटल सैंडविच डिजाइन है और ये किसी डस्ट या वॉटर रेजिस्टेंस के साथ नहीं आते हैं। Mi 10 में कर्व्ड एज के साथ 6.67 इंच का AMOLED फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, फ्रंट कैमरे के लिए पंच-होल दिया गया है। फोन के बॉटम-हाफ में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

वहीं, Realme X50 Pro स्मार्टफोन में 90Hz के साथ 6.44 इंच का सुपर AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें HDR10 सपॉर्ट दिया गया है और इसमें फ्रंट कैमरों के लिए ड्यूल पंच-होल कट-आउट दिया गया है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *