बेगूसराय की जंग बाहरी प्रचारकों की बदौलत जीतना चाहते हैं कन्हैया

बेगूसराय

लोकसभा चुनाव-2019 के हॉट सीट में से एक सीट बेगूसराय की भी है. इस संसदीय सीट पर सभी की नजरें हैं. यहां भाजपा के दिग्गज गिरिराज सिंह, गठबंधन के उम्मीदवार तनवीर हसन और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई के युवा नेता कन्हैया कुमार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इन तीनों ही उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया है. मंगलवार कन्हैया कुमार के रोड शो में गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी, शेहला रशीद, स्वरा भास्कर, गुरमेहर कौर और नजीब की मां अम्मा फातिमा नफीस सहित कई लोग बेगूसराय पहुंचे, इतना ही नहीं, कन्हैया के समर्थन में सड़कों पर बड़ा जनसैलाब देखने को मिला. इसमें कई चेहरे ऐसे भी थे, जो कन्हैया के लिए काफी दिनों से प्रचार में जुटे हैं. कन्हैया के चुनाव प्रचार के लिए जेएनयू, दिल्ली यूनिवसिर्टी और जामिया मिलिया के स्टूडेंट्स बेगूसराय पहुंचे हुए हैं. इसके अलावा कई अन्य राज्यों से भी स्टूडेंट विंग ने मोर्चा संभाल लिया है.  

पीएचडी वाले कर रहे हैं प्रचार

अल्पसंख्यक समुदाय के वोटर्स के बीच कन्हैया कुमार के लिए जामिया मिलिया से पीएचडी कर रहे शाहनवाज  चुनाव प्रचार का काम देख रहे हैं. वह भी बेगूसराय के ही रहने वाले हैं. 257 पंचायत वाली बेगूसराय सीट पर शाहनवाज की टीम मुस्लिम वोटर्स के बीच प्रचार करती है. दरअसल, बेगूसराय सीट पर मुस्लिम वोटर्स काफी कुछ तय करते आए हैं. इस समुदाय के वोटर्स को साधने के लिए सभी दल गणित बैठाते हैं. डीयू से पढ़ाई करने के बाद पीएचडी में दाखिले के लिए जुटे सूरज कुमार ने बताया कि वह नामांकन के कुछ दिन पहले तक कन्हैया के साथ उनके कैंपेनिंग में लगे थे. सूरज का कहना है कि पूरे बिहार में बुनियादी मुद्दों पर सिर्फ बेगूसराय में चुनाव लड़ा जा रहा है. हम शिक्षा, रोजगार और किसानों की समस्या का ही मुद्दा लोगों के बीच ले जा रहे है. हम किसी से वादा नहीं कर रहे हैं, सिर्फ साथ मांग रहे हैं. सूरज ने बताया कि दिल्ली से करीब 80 स्टूडेंट्स प्रचार के दौरान एक्टिव हैं, जो हर पंचायत में जा रहे हैं. ये सभी अपने खर्च पर यहां आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *