बीजापुर में सुरक्षा बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, घटनास्थल से IED बनाने का सामान बरामद

बीजापुर 
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. बासागुड़ा इलाके में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. सर्चिंग के बाद जवानों ने इलाके से नक्सली सामान और विस्फोटक बरामद करने का दावा किया है. CRPF 168वीं बटालियन के जवानों ने ये कार्रवाई की है.

मिली जानकारी के मुताबिक बासागुड़ा थाना क्षेत्र में CRPF 168 वीं बटालियन के जवान शुक्रवार को सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान आउटपल्ली-कोरसगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. लगभग एक घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही. जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए.

उधर मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके की सर्चिंग की. इस दौरान घटनास्थल से भारी मात्रा में माओवादियों के सामान और IED बनाने का उपकरण मिलने की बात कही जा रही है. जवानों के मुताबिक घटनास्थल पर खून के धब्बे भी मिले हैं. इसी आधार पर मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने का भी दावा किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *