बिहार: कोविड-19 संक्रमित मरीजों के मामले में सूबे में टॉप पर पहुंचा भागलपुर

भागलपुर
बिहार के सभी जिलों में कोरोना मरीजों का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन भागलपुर अप्रत्याशित तरीके से इस मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है। 26 जून को 95 कोरोना मरीजों के साथ सूबे में भागलपुर का 12वां स्थान था। सात जून को जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 253 पर पहुंचा तो भागलपुर सूबे में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। इसके बावजूद जिले में कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ती रही। 

कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 327 पर पहुंच गया
सात से 13 जून के बीच 74 नये कोरोना के मरीज बढ़ गये और जिले के कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 327 पर पहुंच गया। इसका नतीजा यह हुआ कि भागलपुर पटना, रोहतास व बेगूसराय जिले को पछाड़ते हुए सूबे में नंबर एक पर पहुंच गया। आंकड़े बताते हैं कि जिले के 43.11 प्रतिशत कोरोना के मरीज लॉकडाउन खत्म होने के बाद बढ़े। एक जून को जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 186 रहा तो 13 जून तक यह 327 पर पहुंच गया। यानी एक से लेकर 13 जून के बीच जिले में कोरोना के 141 नये मरीज बढ़े। जो कि चिंतनीय है। 

रिकवरी रेट में भागलपुर पिछड़ा
13 दिन में कोरोना के 43.11 प्रतिशत मरीज बढ़ने का असर जिले में स्वस्थ हो रहे कोरोना मरीजों की दर यानी रिकवरी रेट पर पड़ा। 13 जून तक के आंकड़ों के अनुसार, बिहार प्रदेश का कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट (6183 में 3686 स्वस्थ) 59.61 प्रतिशत रहा, जबकि भागलपुर जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट (327 में से 187 स्वस्थ) 57.18 प्रतिशत है। अगर सूबे के कोरोना प्रभावित टॉप पांच जिलों की बात करें तो इसमें भी भागलपुर जिला पांचवें स्थान पर है। सूबे में दूसरे स्थान पर पटना जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट (316 में 198 स्वस्थ) 62.65 प्रतिशत, बेगूसराय का (294 में 244 स्वस्थ) 88.99 प्रतिशत, खगड़िया का (288 में 266 स्वस्थ) 57.63 और  रोहतास का (281 में 227 स्वस्थ) 80.78 प्रतिशत है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *