बारिश से पहले तेजी से हो रहा तालाब गहरीकरण व सफ़ाई का काम

बिलासपुर 
जिले की सभी तहसीलों में जन सहयोग से तालाब गहरीकरण व सफ़ाई का काम किया जा रहा है। बारिश से पहले जिला प्रशासन द्वारा तालाबों की सफाई और गहरीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। कई तालाबों में गहरीकरण और सफाई का काम पूरा कर लिया गया है वहीं शेष कुछ जगहों पर 2 से 3 दिन में काम पूर्ण कर लिया जाएगा।

कोटा तहसील के विभिन्न गांवों में  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून से तालाबों की सफाई और गहरीकरण का काम किया जा रहा है। जिसके तहत 12 एकड़ में फैले बंधवा तालाब में जनसहयोग से जलकुम्भी सफाई, गाद सफाई और गहरीकरण का कार्य किया गया। बंधवा तालाब में अगले 3 तीन दिन में कार्य पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही रतनपुर में स्वीपर डबरी, हथखोज व घोंघरा तालाब में गहरीकरण और सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। यहां के बिकमा और हथिनी तालाब में सफाई और गहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। 

इसी प्रकार तखतपुर तहसील में संकरी के राजिम तालाब, नया तालाब , निरतू के पेठू तालाब और बेलटुकरी के धरमसागर तालाब में जनसहयोग से सफाई और गहरीकरण का काम तेजी के साथ किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *