अगले मैच तक फिट हो जाएंगे राशिद: गुलबदिन

लंदन
अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में सिर में चोट लग गयी जिसने आईसीसी विश्वकप में टीम को सकते में डाल दिया है, लेकिन कप्तान गुलबदिन नाएब ने संकेत दिये हैं कि राशिद अलगे मैच तक फिट होकर वापसी कर लेंगे। अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को टांटन में सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फग्यूर्सन का बाउंसर राशिद के सिर पर लगा था। मैच के 34वें ओवर में राशिद लॉकी की गेंद को समझ नहीं सके थे और बोल्ड हो गये। इसी दौरान उन्हें सिर पर गेंद लग गयी थी जिसके बाद वह दर्द में देखे गये। हालांकि अफगान टीम के कप्तान गुलबदिन ने कहा है कि राशिद 15 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम के अगले मैच में फिट होकर वापसी कर लेंगे। उन्होंने कहा कि अब राशिद की स्थिति पहले से बेहतर है।

डाक्टरों ने उन्हें मैदान पर नहीं जाने की सलाह दी थी लेकिन वह अब पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्हें आराम की जरूरत है और अगले मैच से पूर्व हमारे पास कुछ दिन हैं जिसमें उन्हें आराम मिल जाएगा। गुलबदिन ने कहा कि मैंने फिजियो से बात की थी कि राशिद को आराम चाहिये या नहीं। उन्हें सिर में दर्द है। हमारे पास अगले मैच से पहले करीब एक सप्ताह आराम का समय है। अब वह पहले से बेहतर हैं और अगले कुछ दिनों में वह अस्पताल जाकर अपने टेस्ट कराएंगे। कप्तान ने कहा कि अफगानी लोग काफी मजबूत होते हैं। यह कोई बड़ा हादसा नहीं था। गेंदबाजी के समय राशिद की अनुपस्थिति में अफगानिस्तान को सात विकेट से हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड की यह लगातार तीसरी जीत थी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *