बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

नई दिल्ली
नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE) 34.26 अंकों की तेजी के साथ 39,160.23 जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी (NSE) 1.70 अंक की बेहद मामूली मजबूती के साथ 11,725.80 पर खुला।

कारोबार खुलने के साथ सेंसेक्स पर 17 कंपनियों के शेयरों में लिवाली जबकि 14 में बिकवाली चल रही थी। वहीं निफ्टी पर 33 शेयरों में लिवाली और 26 शेयरों में बिकवाली हो रही थी।

बीएसई पर जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें इंडसइंड बैंक (1.39 प्रतिशत), एल ऐंड टी (1.10 प्रतिशत), भारती एयरटेल (0.78 प्रतिशत), एशिनय पेंट (0.57 प्रतिशत), टीसीएस (0.49 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (0.41 प्रतिशत), एसबीआई इंडिया (0.40 प्रतिशत), एचसीएल टेक (0.24 प्रतिशत), आईटीसी (0.20 प्रतिशत) शामिल हैं। वहीं हीरो मोटोकॉर्प (1.86 प्रतिशत), बजाज ऑटो (1.84 प्रतिशत), टेक महिंद्रा (1.14 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (1.10 प्रतिशत), ओएनजीसी (1.08 प्रतिशत), रिलायंस (0.94 प्रतिशत), सनफार्मा (0.93 प्रतिशत), टाटा मोटर्स डीवीआर (0.85 प्रतिशत), मारुति (0.72 प्रतिशत) और कोटक बैंक (0.51 प्रतिशत) शामिल हैं।

एनएसई पर कारोबार की शुरुआत के साथ इंडसइंड बैंक (1.65 प्रतिशत), यूपीएल (1.51 प्रतिशत), एल ऐंड टी (1.17 प्रतिशत), हिंडाल्को (1.09 प्रतिशत) और भारती एयरटेल (1.00 प्रतिशत) के शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं गिरावट के साथ कारोबार शुरू करने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प (1.22 प्रतिशत), बजाज ऑटो (1.20 प्रतिशत), टेक महिंद्रा (1.08 प्रतिशत), डॉक्टर रेड्डी (0.93 प्रतिशत) और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनैंस (0.90 प्रतिशत) शामिल रहे।

सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक सेंसेक्स में 73.08 (0.19 प्रतिशत) की गिरावट हो चुकी थी और यह 39,267.57 पर कारोबर कर रहा था। वहीं निफ्टी पर इस समय तक 22.20 अंकों (0.19 प्रतिशत) की तेजी के साथ 11,746 अंको पर कारोबार हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *