अपनी उम्मीदों को परवान चढ़ाने उतरेगा बंगलादेश

साउथम्पटन
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमों को परास्त कर बड़ा उलटफेर कर चुकी बंगलादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को होने वाले विश्वकप मुकाबले में अपने अभियान को मजबूत कर सेमीफाइनल की राह पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी। बंगलादेश ने इस टूर्नामेंट में अब तक चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है। उसने पहले दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्वकप का शानदार आगाज किया। इसके बाद अपने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज के 322 रन के लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी धमक का अहसास करा दिया है। विंडीज के खिलाफ जीतने के बाद बंगलादेश के छह मैचों में दो जीत, तीन हार और एक रद्द परिणाम के साथ पांच अंक हैं और वह इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद है। बंगलादेश को इसके बाद भारत और पाकिस्तान के साथ मैच खेलने हैं जो उसके लिए मुश्किल हो सकते हैं। इसलिए बंगलादेश को अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

लगातार छठी हार झेलकर विश्वकप से बाहर हो चुकी अफगानिस्तान की टीम को अब अपने सम्मान के लिए खेलना है और कोशिश करनी है कि वह कम से कम एक मैच जीतकर विश्वकप से विदाई ले। अफगानिस्तान के छह मुकाबलों में बिना किसी जीत के शून्य अंक हैं और वह अंक तालिका में 10वें स्थान पर बरकरार है। अफगानिस्तान का इसके बाद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज से मुकाबला होना है। दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखें तो इस मुकाबले में बंगलादेश का पलड़ा भारी है लेकिन अपने पिछले मुकाबले में भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अफगानिस्तान ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह सराहनीय है। हालांकि उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसके गेंदबाजों ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए भारत की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया और महज 224 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया था। बंगलादेश ने अबतक इस विश्वकप में बेहद आक्रामक प्रदर्शन किया है। खासकर बंगलादेश की बल्लेबाजी ने टूर्नामेंट में विशेष प्रभाव छोड़ा है। विश्व के नंबर एक आॅलराउंडर शाकिब अल हसन अबतक सभी मैचों में हिट रहे हैं और अपनी टीम के लिए सबसे उपयोगी खिलाड़ी साबित हो रहे हैं।

बंगलादेश को अफगानिस्तान के स्पिन अटैक से बचना होगा। ट््वंटी-20 क्रिकेट में नंबर एक स्पिन गेंदबाज राशिद खान बंगलादेश के लिए संकट खड़ा कर सकते हैं। अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज उसकी टीम का मजबूत पक्ष है, ऐसे में इस मुकाबले में राशिद और शाकिब के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। शाकिब ने टूर्नामेंट में बड़ी टीमों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है और घातक गेंदबाजों के भी छक्के छुड़ाए हैं। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें संभलकर खेलना होगा। राशिद की फिरकी कभी भी उन्हें चकमा देकर उन्हें पवेलियन भेज सकती है। बंगलादेश के लिए अच्छी बात है कि उसके सलामी बल्लेबाजों से लेकर मध्यक्रम तक के बल्लेबाज बेहद संतुलित होकर खेल रहे हैं और टीम के लिए स्कोर कर रहे हैं। विंडीज के खिलाफ मुकाबले की तरह इस मुकाबले में भी बंगलादेश के बल्लेबाजों को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। एक बार फिर सलामी जोड़ी को अपना जलवा बिखरने की जरुरत है। मध्यक्रम में शाकिब, मुशफिकुर रहीम, महमूद्दुल्लाह और लिटन दास को पिछले मुकाबले की तरह यहां भी अपने जिम्मेदारी निभानी होगी। हालांकि बंगलादेश को गेंदबाजी में थोड़े सुधार की जरुरत है। उसके गेंदबाजों ने पिछले मुकाबले में काफी रन लुटाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *