बड़ों में चूड़ी, तो बच्चों में तिरंगे वाली राखी का क्रेज

 

राखी को लेकर इस बार मार्केट में अलग ही ट्रेंड छाया है। बच्चों के लिए जहां नई डिजाइंस में तिरंगा राखी आई हुई हैं वहीं बड़ों के लिए आई हैं खास चूड़ी और इको फ्रेंडली ब्रेसलेट वाली राखियां। यानी कि ट्रडिशनल राखी की जगह इस साल फैंसी राखियों ने ले ली है। हालांकि, रेशमी धागे, मोती जड़ी राखियां, चमकते सितारे सब कुछ वही है। कुछ बदला है तो बस ट्रेंड। यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि राखी का यह त्‍योहार पारंपरिक और स्टाइलिश का मिक्सचर बन चुका है, जिसमें एंट्री की है कुछ नए डिजाइंस ने। आइए जानते हैं।

बच्चों में तिरंगा राखी
बच्चों को भा रही है तिरंगा राखी। तिरंगे की शेप में यह राखी दिखने में भी बेहद खूबसूरत है। कार्टून कैरेक्टर के बाद बच्चों को यह डिजाइन खूब भा रहा है। तिरंगा राखी के बारे में दुकानदार गौरव कहते हैं कि राखी राउंड शेप में ही आपको मिलेगी, बस इसमें तिरंगा के सारे कलर्स का यूज किया गया है। इससे यह खासी कलरफुल भी हो गई है। पांच से छह साल के बच्चों के बीच पिकाचु, स्पाइडरमैन, बैटमैन, नॉडी ऐंड जेरी जैसी राखियां बहुत फेमस हैं।

चूड़ी राखी
चूड़ी की शेप में इस बार मार्केट में राखी आई हुई हैं। यह डिजाइन एकदम नया है और कलरफुल होने की वजह से हर किसी को अट्रैक्ट कर रहा है। दुकानदार अनिल बजाज कहते हैं कि चूड़ी शेप में राखी देखने में तो सुंदर लगती ही है, वहीं इसे मेंटेन करना बेहद आसान होता है। ये राखियां बाकी राखियों की तरह जल्दी खराब नहीं होती हैं और मेंटेन करने में भी काफी आसान होती हैं। ज्यादा देर तक कलाई पर टिकी रहती हैं। ये दिखने में बेहद खूबसूरत होती हैं और इनको राखी फेस्टिवल खत्म होने के बाद भी पहना जा सकता है।

लाजवाब लुंबे
लुंबे में इस साल खासी वैरायटी मौजूद है। घुंघरू, लाक, राजस्थानी मिरर वर्क और शीशों से सजे लुंबे भी मार्केट में खूब आए हुए हैं। इसमें कलर्ड स्टोन, कुंदन वर्क, कलर्ड बीड्स का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, सेमी प्रिशियस टोंस से सजे लुंबे में भी शानदार डिजाइंस मौजूद हैं। इन्हें बाद में आप ब्रेसलेट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

मोती, जरी व जरदोजी राखियां
इस बार रक्षाबंधन पर बड़ों के लिए सफेद मोती जड़ी, फैंसी जरी वाली राखियां और जरदोजी वाली राखियों की भी बहुत डिमांड है। यह दिखने में सोबर के साथ-साथ अट्रैक्टिव भी हैं। इन पर किया गया रंगीन मेटल, स्टोन, कुंदन और नग का काम पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बेहतर है।

राशि के आधार पर बनीं राखियां
राशि के आधार पर बनी राखियां भी मार्केट में आई हुई हैं, जिन्हें आप भाई की राशि को ध्यान में रखकर गिफ्ट कर सकती हैं। इन राखियों में राशि को ध्यान में रख स्टोन यूज किए गए हैं। इसके अलावा, आप ब्रेसलेट राखी भी अपने भाई के लिए ले सकती हैं। ब्रेसलेट राखी में क्रिस्टल व स्टोन यूज किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *