फ्लिपकार्ट पर मिल रहा Realme X Master Edition, जानें कीमत और ऑफर्स

रियलमी X मास्टर एडिशन फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर भी इस फोन को खरीदा जा सकता है। रियलमी एक्स का यह स्पेशल एडिशन ऑफलाइन चैनल्स पर भी मिल रहा है। फोन का मास्टर एडिशन रेग्युलर एडिशन की तरह ही है। हालांकि मास्टर एडिशन में अलग पेंट का इस्तेमाल किया गया है। आपको याद दिला दें कि रियलमी X भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया था। इस फोन के साथ कंपनी ने रियलमी 3i फोन भी लॉन्च किया था।

रियलमी X मास्टर एडिशन की कीमत

यह फोन दो कलर ऑप्शंस गार्लिक और अनियन में मिलता है। यह स्पेशल एडिशन जापान के डिजाइनर Naoto Fukasawa ने डिजाइन किया है। रियलमी X मास्टर एडिशन की भारत में कीमत 19,999 रुपये है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज अवेलेबल है। स्टैंडर्ड वेरियंट की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 16,999 रुपये है।

ऑफर्स

फोन की खरीद पर 10 प्रतिशत मोबिक्विक सुपरकैश मिलता है। इसके लिए बायर को KWIK10 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा जियो की तरफ से 7000 रुपये तक के बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

रियलमी X की खूबियां

रियलमी X कंपनी का फ्लैगशिप फोन है। इस फोन में Realme X में 6.53 इंच की FHD+ सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में Goodix G2.4 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 फीसदी है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से पावर्ड है। यह स्मार्टफोन 4GB, 6GB और 8GB के रैम ऑप्शन में आ सकता है। अगर कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।

फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि 20W चार्जर 30 मिनट में ही 55 पर्सेंट तक बैटरी को चार्ज कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *