Samsung जल्द लॉन्च कर सकती है वायरलेस टीवी, पावर केबल की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung को अपने प्रॉडक्ट्स में नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है। सैमसंग ने OLED टीवी से लेकर माइक्रो OLED टीवी की रेंज में एक से बढ़कर एक टीवी पेश किए हैं। कंपनी की कोशिश रहती है कि वह यूजर्स तक लेटेस्ट टेक्नॉलजी सबसे पहले पहुंचाए। इसी कड़ी में सैमसंग अब अपने LED TV की रेंज में एक ऐसा टीवी लॉन्च करने का सोच रही है जो बिना किसी वायर के काम करेगा।

बताया जा रहा है कि सैमसंग के इस वायरलेस टीवी में किसी प्रकार के तार का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। यहां तक की पावर सप्लाइ के लिए भी इसे पावर सॉकेट से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सैमसंग अपने वायरलेस टीवी के आइडिया पर अभी काम कर रही है। सैमसंग की मानना है कि अगर स्मार्टफोन्स को पूरी तरह से वायरलेस किया जा सकता है, तो टीवी को भी वायरलेस बनाने में कोई खास परेशानी नहीं आनी चाहिए।

हाल ही में लेट्सगोडिजिटल ने सैमसंग द्वारा फाइल किए गए इस वायरलेस टीवी के डिजाइन पेटेंट को पब्लिश किया है। कहा जा रहा है कि सैमसंग टीवी के वायर्स को वायरलेस पावर ट्रांसीवर से रिप्लेस कर देगी। इस टीवी में फोन की बैटरी की तरह ही सैमसंग एक रिचार्जेबल पावर बार का इस्तेमाल करेगी जो टीवी को करंट देगा। इस पावर बार को टीवी के रियर में प्लेस किया जाएगा।

ये पावर बार फोन की बैटरी की तुलना में काफी पावरफुल होगा। टीवी को चार्ज करने का तरीका स्मार्टफोन्स के वायरलेस चार्जिंग से मिलता-जुलता होगा।

सैमसंग वायरलेस टीवी में इस्तेमाल किए जाने वाले पावर बार में टीवी के स्पीकर्स मौजूद रहेंगे। पेटेंट में कहा गया है कि इस पावर बार के दोनों एंड पर ट्विन स्पीकर सेटअप दिया जाएगा। पावर बार को टीवी से अटैच रखने की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स इस पावर बार को टीवी से दूर भी रख सकेंगे। दूर होने के बावजूद भी यह टीवी को मैग्नेटिक फोर्स के जरिए पावर उपलब्ध कराने का काम करेगा। हालांकि पावर बार को टीवी से अधिकतम कितनी दूरी पर रखा जा सकता है इस बारे में पेटेंट में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सैमसंग ने अपने इस वायरलेस टीवी का अभी केवल पेटेंट कराया है और इसे कब तक लॉन्च कर दिया जाएगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि एक बात तो तय है कि अगर सैमसंग का यह वायरलेस टीवी हकीकत में लॉन्च हो जाता है, तो इससे यूजर्स के टीवी देखने का अंदाज हमेशा के बदल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *