प्रतिनिधियों के समक्ष सीलबंद हुआ स्ट्रॉंग रूम, ई.व्ही.एम. की सुरक्षा के लिए सी.आर.पी.एफ. तैनात

अम्बिकापुर 
लोकसभा निर्वाचन 2019 के तृतीय चरण का मतदान जिले में 23 अप्रैल 2019 को निर्विघ्न संपन्न हुआ तथा मतदान दलों द्वारा ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीन सहित आज सकुशल वापसी हुई। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री विभूति पटनायक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर तथा लोकसभा प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के समक्ष विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-9 लुण्ड्रा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अम्बिकापुर एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर, सभी मतदान केन्द्रों के ई.व्ही.एम. सह व्ही.व्ही.पेट मशीनों को शासकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज स्थित स्ट्रॉंग रूम में सीलबंद किया गया।
 
ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों को विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम में सीलबंद करने के पूर्व अधिकारियों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों द्वारा निरीक्षण कर जायजा लिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डॉ.सारांश मित्तर ने बताया कि स्ट्रॉंग रूम में रखे इन ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों को  केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा कड़ी सुरक्षा की जायेगी। उन्होंने बताया कि स्ट्रॉग रूम की निगरानी के लिए पर्याप्त सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये गये हैं जिसका डिस्पले डिवाईस कक्ष में लगा है। इसके साथ ही प्रत्याशी तथा उनके प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे का डिस्पले भी मुख्य प्रवेश द्वार के हॉल में स्थापित किया गया है जिससे स्ट्रांग रूम के सामने की स्थिति को देखा जा सकता है। कलेक्टर ने बताया कि स्ट्रांग रूम के आस-पास आवागमन पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। लेकिन हॉल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे के डिस्पले देखने हेतु सुरक्षा बलों द्वारा संधारित पंजी में प्रविष्टि दर्ज कर प्रवेश कर सकते है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकार डॉ सारांश मित्तर ने बताया कि स्ट्रांग रूम में बंद ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों को मतगणना दिनांक 23 मई 2019 को सामन्य प्रेक्षक एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम से निकाला जाएगा। ज्ञातब्य है कि सरगुजा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सरगुजा, सूरजपुर तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले आते हैं। लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2 हजार 152 मतदान केन्द्र बनाये गये है। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न राजनैतिक दलों के 10 प्रत्याशियों द्वारा चुनाव लड़ा गया।

स्ट्रांग रूम के सीलिंग के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री अजय त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नयनतारा सिंह सहित प्रत्याशियों के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *