प्यार वाले टैटू का फैशन

हवाओं में प्यार का मौसम है और टैटूज का भी ट्रेंड है। यही वजह है कि इन दिनों यंगस्टर्स अपने प्यार का इजहार करने के लिए टैटू पार्लर का रुख कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस साल टैटूज में क्या है खास।

ट्रेंडी है हाफ ऐंड हाफ टैटू
आजकल टैटू पार्लर वाले काफी बिजी हैं। कपल्स की डिमांड को लेकर सभी पार्लर अपने-अपने हिसाब से तैयारी करते हैं। इन्हीं दिनों टैटू के नए डिजाइन भी आ गए हैं। आजकल हाफ एंड हाफ टैटू (लॉकिंग टैटू) काफी ट्रेंड कर रहा है। इस बारे में डेविल्स टैटू के ओनर लोकेश वर्मा बताते हैं, 'इस बार हाफ एंड हाफ टैटू काफी चलन में हैं। इसके कई नए डिजाइन आ गए हैं, जिसमें एक ही टैटू के दो पार्ट होते हैं। उसका एक हिस्सा लड़के के हाथ पर तो दूसरा हिस्सा लड़की के हाथ पर डिजाइन किया जाता है। इसमें ताला चाबी, पजल्स, हार्ट, एंकर ऐंड वील्स के साथ-साथ तीर और दिल के निशान जैसे डिजाइन काफी पसंद किए जा रहे हैं। खासकर यंगस्टर्स इन टैटूज को काफी लाइक कर रहे हैं, क्योंकि इससे उन्हें एक-दूसरे से जुड़ने की फीलिंग आती है।'

टैटू का होना चाहिए कुछ मतलब
कुछ कपल्स इमोशनली एक-दूसरे से काफी जुड़े होते हैं। ऐसे में उनकी डिमांड ऐसे टैटू बनाने की होती है, जो उनके रिश्ते का मतलब बताए। खासकर जिसका कुछ न कुछ अच्छा मतलब हो। इस बारे में बॉडी कैनवास टैटूज के को फाउंडर विकास और मिकी मलानी बताते है, 'हमारे पास कई कपल्स ऐसे आते हैं, जो मीनिंगफुल टैटू बनवाते हैं। जैसे उनके पार्टनर को क्या पंसद है या उनकी कोई खास चीज टैटू के जरिए बनवाई जाती है। हमारे एक क्लाइंट ने ऐसा ही टैटू बनवाया था। उनके पार्टनर को जिम जाना काफी पसंद है। ऐसे में उनकी पार्टनर ने अपने हाथ में डंबल बनवाया। इसके अलावा एक क्लाइंट का रिलेशन ऐसी लड़की से है, जिससे वह कभी मिले नहीं हैं और दोनों ही फोन के जरिए एक-दूसरे से रिलेशन बनाए हुए हैं। उन्होंने अपने हाथ पर कनेक्टिंग टैटू बनवाया। इस टैटू में लड़का-लड़की एक तार वाले फोन के जरिये बात करते दिखते हैं।'

सीरियस कपल बनवाएं पोट्रेट टैटू
कुछ कपल्स जो एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं, वे अपने पार्टनर को बेहतरीन और जिंदगीभर का यादगार गिफ्ट देने के लिए पोर्ट्रेट टैटू के ऑप्शन पर जा रहे हैं। इस टाइप के टैटू में कपल्स एक-दूसरे के हाथ में अपनी फोटो बनवाते हैं। इस बारे में टैटू विला के मालिक हरमिंदर बताते हैं, 'पोट्रेट टैटू भी ट्रेंड में है, लेकिन इसके बनवाने वाले लोग कुछ कम ही होते हैं।' पोट्रेट टैटू के बारे में लोकेश बताते हैं, 'जो जोड़े अपने रिश्ते को लेकर बेहद गंभीर होते हैं और उसे जिंदगीभर तक निभाना चाहते हैं, वे इस तरह के टैटू बनवाना पसंद करते हैं। इसके अलावा न्यूली मैरिड कपल भी पोट्रेट टैटू बनवाने आते हैं। वरना अगर आपने कैजुअली पोट्रेट टैटू बनवा लिया, तो रिलेशनशिप टूटने पर या किसी से नई रिलेशनशिप शुरू करते वक्त आपको काफी परेशानी आ सकती है।'

ब्रेकअप हुआ है, कोई बात नहीं
कई ऐसे कपल्स भी टैटू आर्टिस्ट्स के पास पहुंच रहे हैं, जिन्होंने पिछले साल तो किसी और के लिए टैटू बनवाया था, लेकिन अब उनका ब्रेकअप हो गया है और वह किसी और के साथ रिलेशन में हैं। ब्रेकअप के बाद अपनी नई गर्लफ्रेंड के लिए टैटू बनवाने पहुंचे स्टूडेंट अश्विनी कहते हैं कि ब्रेकअप किसी एक के हाथ में नहीं होता है। ऐसे में अगर ब्रेकअप के बाद आपकी जिंदगी में फिर किसी ने दस्तक दी है, तो फिर उसके लिए कुछ खास तो होना ही चाहिए। आप चाहें, तो पुरानी यादों को मिटाकर नए पार्टनर के लिए कवरअप टैटू बनवा सकते हैं। इसमें आप अपने पुराने टैटू को कवरअप टैटू से रिप्लेस कर सकते हैं। इससे आपका पार्टनर भी खुश हो जाएगा और आपको एक क्लासी टैटू भी मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *