लालू-राबड़ी के 15 साल के राज में कितने युवाओं को मिला रोजगार: सुशील मोदी

पटना 
लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने पलटवार किया है.

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'तेजस्वी यादव के माता-पिता के 15 साल के राज में कितने युवाओं को रोजगार मिला? जिस कांग्रेस के साथ पार्टी ने पटना में रैली की, उसने तो 1989 में भागलपुर को दंगे की ऐसी भीषण आग में झोंक दिया था कि हजारों बुनकर बेरोजगार हो गए थे.'

बताते चलें कि 'बेरोजगारी हटाओ आरक्षण बढ़ाओ' यात्रा के प्रथम चरण का तीसरा और अंतिम दिन शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी भागलपुर में थे. उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा था.

वहीं, आरजेडी नेता ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि युवाओं के लिए रोजगार सृजन नहीं होने के कारण देश में असंतोष और अराजकता का माहौल है. बेरोजगारी के कारण युवा मॉब लिंचिंग, सांप्रदायिकता, अपराध और दूसरे तरह के अनुपयोगी और असामाजिक कार्यों में लिप्त हो रहे हैं. 45 सालों बाद आज देश में रोजगार की सबसे भयावह स्थिति है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *