पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर जारी होगा सिक्का

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी के 95वें जन्मदिन पर केंद्र सरकार सिक्का जारी करेगी. यह स्मारक सिक्का पांच सौ रुपये मूल्य का होगा. हालांकि यह सिक्का प्रचलन में नहीं आयेगा. 35 ग्राम के इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, पांच फीसदी निकिल औरर पांच फिसदी जस्ता होगा.

इंदौर में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन में जानकारी देते हुए बताया कि सिक्के के एक पहलू पर अटलजी का चित्र, उनका जन्म वर्ष 1924 और देवलोक गमन वर्ष 2018, हिंदी और अंग्रेजी में अटलजी का पूरा नाम अंकित होगा. इसके साथ ही संसद के सेंट्रल हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर भी लगाई जाएगी.

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इंदौर में कहा कि साल 2009 में संसद के सेंट्रल हॉल में किसी का भी चित्र लगाने की पाबंदी थी, क्योंकि वहां जगह की कमी है, लेकिन अटलजी का चित्र लगाने का फैसला सर्वसम्मति से किया गया है. यह चित्र उनके जन्मदिन 25 दिसंबर को लगया जाएगा. लोकसभा स्पीकर ने बताया कि दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी का पांच एकड़ में समाधि स्थल बन रहा है, जिस पर 26 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम रखा गया है. सुमित्रा महाजन ने कहा कि हर बूथ स्थर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *