पूरे हिन्दुस्तान को मालूम है कि राहुल हिन्दुस्तानी हैं: प्रियंका गांधी

 
अमेठी(उप्र)

 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर जारी नोटिस पर कहा कि पूरे हिन्दुस्तान को मालूम है कि राहुल गांधी हिन्दुस्तानी हैं। प्रियंका से इस बाबत सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि पूरे हिन्दुस्तान को मालूम है कि राहुल गांधी हिन्दुस्तानी हैं … उनके सामने पैदा हुआ … उनके सामने उसकी परवरिश हुई। सबको मालूम है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता के मामले में मिली शिकायत के आधार पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर एक पखवाड़े के भीतर इस पर उनका ‘तथ्यात्मक रूख' पूछा है। प्रियंका ने यहां एक नुक्कड़ सभा में केंद्र सरकार की 'किसान सम्मान योजना' को 'किसान अपमान योजना' करार दिया। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जहां देखो जनता का आदर नहीं, अपमान हो रहा है। (स्मृति ईरानी) दुनिया भर के मीडिया को बुलाकर जूते बंटवाती हैं। यह दिखाने के लिए कि अमेठी की जनता की ये हालत है कि इनके पास जूते ही नहीं हैं।

प्रियंका ने कहा कि अमेठी की जनता ने कभी भीख नहीं मांगी है। अगर भीख मांगनी है तो नेता जनता से वोटों की भीख मांगें। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसने कांग्रेस अध्यक्ष और स्थानीय सांसद राहुल गांधी द्वारा शुरू कराई गयी परियोजनाओं को बंद कर दिया। प्रियंका बोलीं, 'एनआईएफटी, आईआईआईटी, फूड पार्क, रेल कोच फैक्टरी, सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर, सब बंद करा दिया।

प्रियंका ने कहा कि अगर नीयत ठीक थी, अमेठी की जनता की भलाई चाहते थे तो केन्द्र में सरकार थी और प्रदेश में भी सरकार थी ‘‘लेकिन इनकी नीयत ठीक नहीं थी। राहुल की परियोजनाओं को बंद किया। उन्होंने भाजपा पर केवल सत्ता की मोह माया में घिरी हुई होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह केवल यही चाहती है कि वो और उसके उद्योगपति मित्र आगे बढे़ं । प्रियंका ने कहा कि कुछ बडे़ उद्योगपति हैं, जितना भी बीमा प्रीमियम आपसे लिया जाता है, उनका 10 हजार करोड़ रूपये का फायदा हुआ है किसानों के बीमा से खेत में या आप पर कोई आपत्ति आती है तो बीमा नहीं मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *