पुलवामा का बदला: शहीदों के परिवार ने पीएम से की थी एक और सर्जिकल स्ट्राइक की मांग

पटना 
पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने सीमा पार छुपे बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ बीती रात बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायुसेना के विमानों ने सोमवार की देर रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए. उन्होंने साथ ही बताया कि इस हमले में करीब 200-300 आतंकी मारे गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक 26 फरवरी की रात करीब 3:30 बजे वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बेस कैंप पर हमला किया और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में बिहार के दो सपूतों ने भी अपनी शहादत दी थी. पटना के तारेगना निवासी हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिन्हा और भागलपुर के कहलगांव निवासी रतन कुमार ठाकुर इनमें शामिल हैं.भागलपुर के शहीद रतन ठाकुर  का परिवार मूल रूप से कहलगांव के आमंडंडा थाना के रतनपुर गांव का रहने वाला है.

दो जवानों की शहादत के बाद परिवार के लोगों ने जहां बेटे की कुर्बानी पर गर्व महसूस किया था वहीं पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *