पार्षद ताहिर हुसैन मामले में क्राइम ब्रांच के हाथ खाली

 
नई दिल्ली

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में दंगों के दौरान आईबी स्टाफर अंकित शर्मा की हुई हत्या और दंगों से जुड़े मामले में गिरफ्तार आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन से क्राइम ब्रांच अभी तक कुछ नहीं उगलवा पाई है। क्राइम ब्रांच को दो विटनेस तो मिले हैं। लेकिन अभी तक उन्होंने भी अंकित हत्या मामले से जुड़ी कोई सटीक जानकारी क्राइम ब्रांच को नहीं बताई है।

अधिकारियों को ताहिर के बरामद एक मोबाइल फोन से आस है कि कहीं उसमें कुछ ऐसे वॉट्सऐप या अन्य मैसेज मिल जाएं जिनसे वह ताहिर की भूमिका दंगों से जोड़ सके। सूत्रों का कहना है कि अभी तक की पूछताछ में ताहिर ने अंकित हत्याकांड में अपने शामिल होने से साफतौर पर इंकार किया है।
क्राइम ब्रांच जिले में तमाम हथियारों के लाइसेंसधारियों को नोटिस दे रही है क्योंकि, कुछ शव ऐसे भी मिले हैं जिन्हें पिस्तौल या रिवाल्वर की नहीं बल्कि रायफल की गोलियां लगी थीं। क्राइम ब्रांच इन लाइसेंसधारियों से उनके हथियारों और कारतूसों के हिसाब-किताब के बारे में जानना चाह रही है। मामले में अभी तक 702 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। 2387 लोगों को हिरासत में लिया गया या फिर गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *