पकडी सागौन की सिल्लीयों का जखीरा 02 आरोपी गिरफ्तार

पकडी सागौन की सिल्लीयों का जखीरा 02 आरोपी गिरफ्तार चुनाव आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 की पूर्व तैयारियों एवं की जाने वाली कार्यवाहियों को लेकर प्रदेश के समस्त जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक भोपाल में ली गयी थी जिसमें चुनाव आयोग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। छिंदवाडा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा द्वारा पूर्व समय से ही जिले के हेतु सघन चैकिंग करने के लगातार दिशा निर्देश जा रहे है इस ही क्रम में
मध्यरात्रि थाना प्रभारी सौंसर उपनिरी. श्री बलवंत कौरव को जानकारी प्राप्त हुयी कि रामाकोना के पास ग्राम देवी के जंगल से कुछ लोग एक 407 वाहन में सागौन की सिल्लिया भरकर सौंसर – सावनेर तरफ ले जा रहे है जिसके आगे एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार चल रही है। इस प्राप्त सूचना से थाना प्रभारी सौंसर द्वारा तत्काल अनु.अधि.पुलिस सौंसर श्री डी.व्ही.एस. नागर को अवगत कराया गया जिन्होंने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों अवगत कराया तथा उनसे आवश्यक आदेश निर्देश प्राप्त किये। एक पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों वाहनों को रोका तो उक्त कार का वाहन चालक कार को छोड़कर भाग गया तथा उक्त 407 वाहन को चैक करने पर उसमें 54 नग सागौन के लट्ठे अवैध रुप से रखे पाये गये और दो व्यक्ति जिनका नाम बाबू उर्फ तौफिक खान पिता शकील शेख उम्र 26 वर्ष नि. वार्ड न. 09 एवं रामकिशन मसराम पिता बाबूलाल मशराम उम्र 30 वर्ष नि. नंदेवानी थाना मोहगाँव(वाहन मालिक) मिले जिन्होंने उक्त सागौन के लट्ठों के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाये। पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को सागौन की 54 सिल्लियो (कीमत तीन लाख) को जप्त कर थाने में लाकर खडा किया। दोनों आरोपी बाबू उर्फ तौफिक वाहन मालिक रामकिशन मसराम पिता बाबूलाल मशराम को गिरफ्तार किया गया। साथ ही साथ
आरोपी 1. बाबू उर्फ तोसिफ शेख पिता सकील शेख उम्र 26 वर्ष नि. वार्ड न. 09 सौंसर 2. रामकिशन पिता बाबुलाल मसराम उम्र 30 वर्ष नि. नंदेवानी फरार आरोपी – 1. ओवेश खान नि. वार्ड न. 09 पर मामला कायम कर लिया है फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *