कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी की 3दिन जनआशीर्वाद यात्रा

कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी की 3दिन जनआशीर्वाद यात्रा 414किलोमीटर सफर तय कर 4लाख लोगो से होगी रूबरू

आज बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसरवानी ने बताया कि छिंदवाड़ा में बीजेपी जनआशीर्वाद यात्रा 14सितम्बर को प्रवेश करेगी।3दिन की इस यात्रा में बीजेपी केंद्र और प्रदेश स्तर के नेता जिले की सभी विधान सभा में जनता के बीच पहुचेंगे।यह यात्रा जिले में पहले दिन148किलोमीटर,दूसरे दिन 170किलोमीटर और तीसरे दिन 70 किलोमीटर का सफर तय कर 4लाख लोगो के बीच पहुंचेगी।

2003से लगातार बीजेपी को मिल रहा है जनता का आशीर्वाद
केसरवानी ने कहा बीजेपी देश सहित मध्यप्रदेश में जनता की आकांक्षाओं पर लगातार खरी उतरी है इसी के चलते 2003से लगातार बीजेपी को जनता आशीर्वाद दिया है।2003,2008,2013 में हमे बहुमत मिला था।2018में भले ही सीटें कम थी लेकिन बीजेपी का वोट प्रतिशत ज्यादा था। बीजेपी ने प्रदेश में बिजली,सड़क,शुद्ध पेयजल और आवास और सिंचाई का रिकार्ड काम किया है। आज गृह मंत्री रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। बीजेपी जनता की आकांक्षाओं पर खरी उतर रही है कांग्रेस तिलमिलाकर अब आक्रोश यात्रा निकाल रही हैं।
प्रेस कान्फ्रेस के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू,पूर्व विधायक नत्थन शाह और मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *