पंजाब नेशनल बैंक, PNB हाउसिंग में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी, 1851 करोड़ रुपए मिलेंगे

 
नई दिल्ली
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा कि वह पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में अपनी कुछ हिस्सेदारी निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक समूह और वैकल्पिक निवेश फर्म वर्दे पार्टनर्स को बेचेगी। यह सौदा 1,851.6 करोड़ रुपए में होगा। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पीएनबी ने इस संबंध में शुक्रवार को समझौते किए। समझौते के तहत पंजाब नेशनल बैंक, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पीएनबीएचएफ) में अपने 1,08,91,733 इक्विटी शेयर जनरल अटलांटिक समूह को 850 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी। इससे 925.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसी प्रकार, पीएनबी ने वर्दे पार्टनर्स को भी 1,08,91,733 इक्विटी शेयर बेचने के लिए समझौता किया है। इससे भी 925.80 करोड़ रुपए आएंगे। 

पीएनबी ने कहा कि इस सौदे के बाद भी वह पीएनबी हाउसिंग की प्रवर्तक और रणनीतिक शेयरधारक बनी रहेगी। दिसंबर 2018 के अंत में, पीएनबी के पास पीएनबी हाउसिंग में 32.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *