सोना चांदी में भी जबरदस्त तेजी

नई दिल्ली
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार जबरदस्त तेजी रही बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 647 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में प्रति किलो 1611 रुपये की भारी उछाल आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 647 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 49,908 रुपये पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 49,261 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी के भाव में लगातार दूसरे दिन 1000 रुपये से अधिक की उछाल आई। बुधवार को चांदी के भाव में 1611 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई और यह 51,870 रुपये पर पहुंच गई। इसके पहले दिन एक किलोग्राम चांदी का भाव 50,259 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1788 डॉलर प्रति ओंस और चांदी 18.34 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही थी।

वायदा बाजार में भी तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवारको सोना की कीमत 153 रुपये की तेजी के साथ 48,915 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 153 रुपये अथवा 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,915 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13,883 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.32 प्रतिशत बढ़कर 1,806.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *