पंजाब को चुनौती देगी दिल्ली कैपिटल्स

मोहाली
आईपीएल-12 के पहले रोमांच से भरे सुपर ओवर मुकाबले में जीत से उत्साहित दिल्ली कैपिटल्स के लिये सोमवार को घर में मजबूत दिख रही किंग्स इलेवन पंजाब की मुश्किल चुनौती रहेगी। दिल्ली ने कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने घरेलू कोटला मैदान में कड़ी टक्कर दी और मैच 185 के स्कोर पर टाई रहने के बाद सुपर ओवर में जीत सुनिश्चित की। दूसरी ओर पंजाब के लिये पिछला मैच घरेलू मैदान पर लगभग एकतरफा रहा जिसमें उसने तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स को आठ गेंदें शेष रहते ही आठ विकेट से हराया। आईपीएल के एक दशक के इतिहास में दिल्ली और पंजाब दोनों ही टीमें खिताब से हमेशा दूर रही हैं लेकिन इस बार उनकी लय और नयी उर्जा अभी तक कमाल की रही है, हालांकि दोनों ही टीमों पर लय कायम रखना एक बड़ी चुनौती भी है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली ने तीन मैचों में दो जीते हैं और नेट रन रेट के हिसाब से वह तालिका में दूसरे नंबर पर है जबकि पंजाब ने भी तीन मैचों में एक ही गंवाया है और अभी वह चौथे नंबर पर है।

दिल्ली और पंजाब के लिये मुकाबला बराबरी का माना जा रहा है लेकिन घरेलू मैदान पर रविचंद्रन अश्विन की मेजबान टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा रहेगा और पिछला मैच मुंबई से सहजता से जीतने के बाद उसका आत्मविश्वास भी बढ़ा है। पंजाब का मुंबई के खिलाफ प्रदर्शन संतोषजनक रहा था और उसने न सिर्फ रोहित शर्मा की स्टार खिलाड़यिों से सजी टीम को 176 पर रोका बल्कि बल्लेबाजी में भी कमाल किया। पंजाब के लिये उसके ओपनिंग क्रम के बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन खेल दिखाया और ओपनर लोकेश राहुल ने नाबाद 71 रन की बेहतरीन पारी खेली और विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज़ क्रिस गेल के साथ पहले विकेट के लिये 53 रन की अहम साझेदारी की। मयंक अग्रवाल ने भी जीत के लिये उपयोगी 43 रन की पारी खेली और जीत तक पहुंचाया। बल्लेबाजों की तरह गेंदबाजों का भी प्रदर्शन संतोषजनक रहा, खासकर आॅफ स्पिनर एवं कप्तान अश्विन का जिन्होंने चार ओवर में केवल 26 रन दिये वहीं टीम के दूसरे अश्विन मुरूगन भी सफल रहे और 25 रन पर दो विकेट निकालकर सबसे सफल रहे। पंजाब को दिल्ली के खिलाफ भी इसी तरह के प्रदर्शन का भरोसा रहेगा। हालांकि दिल्ली के खिलाफ उसे काफी सतर्कता बरतनी होगी जो अभी जबरदस्त फार्म में है। दिल्ली ने जिस तरह अपना पिछला मैच सुपरओवर में जीता वह काबिलेतारीफ रहा था। टीम के युवा बल्लेबाज़ पृवी शॉ ने 55 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से कमाल की 99 रन की पारी खेली हालांकि उनकी कोशिश रहेगी कि वह इस बार अपने शतक तक पहुंच सकें जो नर्वस 99 का शिकार बनकर काफी दुखी थे। इसके अलावा शिखर धवन, श्रेयस, हनुमा विहारी और विकेटकीपर रिषभ पंत के रूप में टीम के पास जबरदस्त बल्लेबाजी क्रम है। वहीं गेंदबाजों में टीम को सुपर ओवर में जीत दिलाने वाले कैगिसो रबादा पर फिर से बड़ी जिम्मेदारी होगी। रबादा ने सुपर ओवर में जिस तरह आंद्रे रसेल को अपने यार्कर से शिकार बनाया और केवल 10 रनों का बचाव किया वह मैच का हाईलाइट रहा था। क्रिस मौरिस, हर्षल पटेल और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा भी टीम के बेहतरीन गेंदबाज़ हैं और पंजाब को उसके घर में पटरी से उतारने में इन्हें भी अहम भूमिका निभानी होगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *