भारत का दबदबा लौटाने उतरेंगी सायना और पीवी सिंधू

नयी दिल्ली
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और सायना नेहवाल 26 मार्च से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हाल में होने वाले 350,000 डालर के योनेक्स सनराइड इंडिया ओपन के नौवें संस्करण में भारतीय दबदबे को लौटाने के लक्ष्य के साथ उतरेंगी। सिंधू, सायना और शीर्ष पुरुष भारतीय खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को इंडिया ओपन के चलते हाल में हांगकांग में हुई एशियाई मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप से विश्राम दिया गया था। भारत इस चैंपियनशिप में पिछले वर्ष क्वार्टरफाइनल में पहुंचा था लेकिन इस बार वह ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था।

सिंधू और सायना को इंडियन ओपन में क्रमश: दूसरी और पांचवीं वरीयता दी गयी है। सायना इस टूर्नामेंट में 2010 और 2015 में खिताब जीत चुकी हैं जबकि सिंधू ने 2017 में खिताब जीता था। श्रीकांत ने 2015 में पुरुष एकल खिताब जीता था। भारत को 2010 में वी दीजू और ज्वाला गुट्टा ने मिश्रित युगल का खिताब दिलाया था। पिछले संस्करण में भारत पांचों वर्गों में एक भी खिताब नहीं जीत पाया था। सिंधू और सायना को अलग-अलग हाफ में रखा गया है। सिंधू का पहले दौर में हमवतन मुग्धा अग्रे से मुकाबला होगा जबकि सायना के सामने चीन की केई यानयान की चुनौती होगी। सायना का सेमीफाइनल में आल इंग्लैंड चैंपियनशिप की नई विजेता और इस टूर्नामेंट में टॉप सीड चीन की चेन यूफेई से मुकाबला हो सकता है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *