न वार से और न ही हथियार से, ये लूटते हैं करंट की मार से

 
नई दिल्ली 

दिल्ली में पहली बार एक ऐसा गैंग पकड़ा गया है, जो वार या किसी हथियार से वारदातों को अंजाम नहीं देता। बल्कि करंट का झटका देकर लूट लेता है। ठक-ठक गैंग के इन लोगों ने करंट लगाने के लिए टॉर्च जैसी डिवाइस खरीद रखी है। पिछले दिनों इन्होंने इस झटके वाली टॉर्च की मदद से चांदनी चौक में एक शख्स से 21 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया था। 
जानकारी मिली थी कि ऑटो में जा रहे शख्स को इन्होंने पहले पिस्टल दिखाई, फिर इलेक्ट्रिक टॉर्च सटा दी। करंट लगने से वह अचानक घबरा गया तो बदमाश रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गए। 

पुलिस ने प्रिंस विनोद (35), प्रदीप (22) और कनक रतनाम (35) को गिरफ्तार करके इनकी इस नई ट्रिक का खुलासा किया है। पुलिस को अब गैंग में शामिल अजय की तलाश है, जिसके पास इलेक्ट्रिक टॉर्च है। आरोपियों ने बताया कि इलेक्ट्रिक टॉर्च से वे दिल्ली ही नहीं बल्कि मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी वारदातें कर चुके हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *