न्यूबिया का गेमिंग स्मार्टफोन रेड मैजिक 3 भारत में 17 जून को होगा लॉन्च

नूबिया रेड मैजिक 3 गेमिंग स्मार्टफोन अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था। अब यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के लिए डेडिकेटेड पेज लाइव है। इस पेज पर यह जानकारी दी गई है कि यह फोन भारत में 17 जून को लॉन्च किया जाएगा। चूंकि यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है इसलिए इस फोन के बारे में ज्यादातर जानकारी सामने आ चुकी है।

चार कलर ऑप्शन
यह गेमिंग स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। नूबिया मैजिक 3 स्मार्टफोन ब्लैक, रेड, कैमोफ्लॉज, ब्लू और रेड ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। यह फोन खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

ये हो सकती है कीमत
स्मार्टफोन में 6GB+128GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा यह फोन 8GB+128GB स्टोरेज वेरियंट भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 3499 RMB यानी लगभग36,200 रुपये है। स्मार्टफोन 12GB+256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी देता है। इस वेरियंट की कीमत 4299 RMB यानी लगभग 44,500 रुपये है। स्मार्टफोन 3 मई से चीन में सेल के लिए अवेलेबल होगा।

इन फीचर्स से लैस हो सकता है नूबिया मैजिक 3
स्मार्टफोन में 6.65 इंच अल्ट्रा बाइट फुल HD+ AMOLED दी गई है। नूबिया रेड मैजिक गेमिंग स्मार्टफोन क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 12GB रैम और एक 4D वाइब्रेशन मोटर के साथ लॉन्च होगा। इस मोटर को यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे। इतना ही नहीं, इस नए फोन में हाईब्रिड कूलिंग (एयर लिक्विड) और एक फैन भी लगा होगा, जिससे फोन का ट्रेंपरेचर बढ़ने पर यह ऑटोमैटिक ऑन हो जाएगा। इससे यूजर्स को फोन के ओवरहीट की समस्या नहीं होगी।

फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरे की अगर बात करें तो स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर और 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फोन का वजन करीब 215 ग्राम है। फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरे की अगर बात करें तो स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर और 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन का वजन 215 ग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *