Note 10 के साथ बड़ी स्क्रीन वाला Galaxy Note 10 Pro लॉन्च कर सकता है सैमसंग

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन मेकर सैमसंग ने हाल ही में अपनी एस10 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और इस साल अगला बड़ा लॉन्च गैलेक्सी नोट होने वाला है। नेक्स्ट जेनरेशन नोट 10 के साथ एक बड़ी स्क्रीन वाला फैबलेट भी लॉन्च हो सकता है। सैमसंग इसका नाम Galaxy Note 10 रख सकता है। ट्विटर चैनल Ice Univerce ने ट्वीट में केवल डिवाइस का नाम 'Note10 Pro' लिखा है। यह बात पहले ही सामने आई चुकी है कि सैमसंग नए नोट 10 फैबलेट को दो स्क्रीन साइज में लेकर आ सकता है।

पिछले हफ्ते सामने आया था कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को 2 स्क्रीन साइज में पेश किया जाएगा, जिसमें से एक वेरियंट की स्क्रीन 6.7 इंच और दूसरी 6.4 इंच की होगी। यानी 6.4 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी नोट 10 की कीमत कम और 6.7 इंच वाले वेरियंट की कीमत ज्यादा होगी। बड़ी स्क्रीन वाला डिवाइस ही गैलेक्सी नोट10 प्रो हो सकता है। Sammobile की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडल नंबर SM-N975F वाला सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 चार कैमरों वाले सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है। इसे 'Da Vinchi' कोडनेम दिया गया था और माना जा रहा है कि यह बिना 3.5mm जैक वाला सैमसंग का पहला स्मार्टफोन हो सकता है।

 

गैलेक्सी नोट10 की बात करें तो इसमें वॉल्यूम और Bixby फिजिकल बटन्स की जगह फोन के फ्रेम पर साइड में हैप्टिक फीडबैक आधारित कैपेसिटिव बटन्स यूज कर सकता है। वॉटर और डस्ट से बचाव के मामले में भी यह डिजाइन बेहतरीन होगा और यूजर्स को स्मूद एक्सपीरियंस देगा। इसके अलावा पिछले दिनों सामने आए लीक्स के मुताबिक, नोट 10 में एस10+ की तरह ही कैमरा होल, बेजल-लेस स्क्रीन और ऑल-ग्लास डिजाइन देखने को मिल सकता है। पीछे की ओर एस10+ जैसा ही क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि नए मॉडल्स के एस-पेन में इनबिल्ट कैमरा भी हो सकता है।

संभावित कीमत
फोन के AMOLED डिस्प्ले में ही इन-स्क्रीन अल्ट्रा-सोनिक सेंसर दिया जा सकता है। कैमरा ऑप्टिक्स के मामले में भी डिवाइस गैलेक्सी एस10 5G जैसे स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एस10+ जैसा ही स्नैपड्रैगन 855/Exynos 9820 प्रोसेसर मिल सकता है। डिवाइस को 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसकी बैटरी 4500mAh और शुरुआती कीमत 1,000 डॉलर (लगभग 70,000 रुपये) हो सकती है। डिवाइसेज का लॉन्च 8 अगस्त को होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *